राज्यराजस्थान

CM Bhajanlal Sharma की संवेदनशीलता से किसानों को मिल रही राहत

CM Bhajanlal Sharma: जनसुनवाई में अन्नदाता किसानों की समस्याओं का हो रहा त्वरित निस्तारण

CM Bhajanlal Sharma का मानना है कि दुग्ध उत्पादन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। हमारी सरकार पशुपालकों के हितों को सर्वोपरि मानती है और उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। दुग्ध उत्पादन से जहां न केवल ग्रामीण अंचल में रोजगार सृजन होता है बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है। मुख्यमंत्री स्वयं भी किसान रहे हैं ऐसे में वे किसानों और पशुपालकों के सामने आ रही परेशानियों को भली-भांति समझते हैं। राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजटों में किसान-पशुपालक के लिए ऐसे समस्त प्रावधान किए गए हैं जिससे किसान भाई समृद्ध तथा सशक्त बन सकें।

CM Bhajanlal Sharma द्वारा की जा रही नियमित जनसुनवाई भी किसानों के लिए अपनी समस्या के समाधान का जरिया बन रही है। हजारों की संख्या में आमजन जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आते हैं तथा मुख्यमंत्री संवेदनशीलता से इनका त्वरित निस्तारण कर रहे हैं। जनसुनवाई में लोगों को स्वास्थ्य, पेंशन, शिक्षा, पेयजल, परिवहन सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण मिल रहा है। जनसुनवाई में CM Bhajanlal Sharma का अधिकारियों को निर्देश है कि परिवादियों को जल्द से जल्द राहत दी जाए। साथ ही, प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए परिवादियों को इसके बारे में सूचित भी किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

लगभग साढ़े चार लाख किसान पशुपालक हुए लाभान्वित

जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सदस्यों को पिछले कुछ माह से मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत अनुदानित राशि का हस्तांतरण दुग्ध उत्पादकों के खाते में नहीं हो पा रहा था। इस पर संचालक मंडल के सदस्यों ने जनसुनवाई में मुख्यमंत्री के पास आकर अपनी पीड़ा बताई। CM Bhajanlal Sharma ने इस पर त्वरित निर्णय लेते हुए अधिकारियों को प्रदेश के किसानों को बकाया अनुदान का भुगतान करने के निर्देश दिए। इस पर प्रदेश के सभी किसान पशुपालकों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत अनुदान राशि का हस्तांतरण सीधे उनके खाते में कर दिया गया है। लगभग 4.50 लाख किसान पशुपालक मुख्यमंत्री के इस निर्णय से लाभान्वित हुए। किसानों ने CM Bhajanlal Sharma का आभार जताते हुए कहा कि किसान हितैषी भजनलाल जी हमारी सभी समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता के साथ निर्णय लेते हैं। निश्चित तौर पर यह सरकार किसानोन्मुखी है जो किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ करने एवं पशुपालन को विकसित करने के लिए निरंतर काम कर रही है।

अन्नदाता किसान को सशक्त बनाने के इन निर्णर्यों से ‘आत्मनिर्भर राजस्थान‘ की नींव को मजबूती मिलेगी। जनता की आकांक्षाओं को राज्य सरकार की प्रेरणा मानते हुए CM Bhajanlal Sharma के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार किसान-पशुपालकों सहित हर वर्ग के उत्थान तथा प्रदेशवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इससे समृद्ध, सशक्त तथा खुशहाल राजस्थान के सपने को साकार किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button