ट्रेंडिंगमनोरंजन

चेतन भगत ने Shahrukh Khan की अलगता का कारण बताते हुए कहा, “जब मैं फेमस नहीं था तो वह मेरी मां के लिए..।”

Shahrukh Khan की आवभगत और शख्सियत से प्रभावित होने वालों में चेतन भगत का नाम भी है। उन्होंने एक इवेंट में बताया कि शाहरुख की किस बात से वह बहुत प्रभावित हैं।

Shahrukh Khan के संपर्क में आने वाले अधिकांश लोगों का मानना है कि वे एक अच्छे कलाकार से ज्यादा अच्छे व्यक्ति हैं। अब राइटर चेतन भगत ने भी एक पुराना किस्सा सुनाया है। चेतन भगत ने बताया कि वह शाहरुख खान से ओम शांति ओम के सेट पर मिले थे, तब वह इतने प्रसिद्ध भी नहीं थे। चेतन की मां के साथ उस समय शाहरुख खान का व्यवहार दिल छूने वाला था।

शाहरुख की तारीफ करते हुए चेतन

चेतन भगत ने कहा, “मैं थोड़ा झुकाव रखता हूं (शाहरुख खान की तरफ) क्योंकि उनसे बातचीत हो चुकी है।वे सब ही अच्छे एक्टर्स हैं लेकिन शाहरुख खान अच्छे इंसान भी हैं। मैं आपको उदाहरण देता हूं। मैंने उनके साथ कोई फिल्म नहीं की थी लेकिन किसी काम से मन्ननत गया था। मैंने जिन एक्टर्स के साथ काम किया है उनके घर गया हूं लेकिन शाहरुख खान अकेले ऐसे थे जो मुझे कार तक छोड़ने आए। उनके पास इस तरह के मैनर्स हैं।

ओम शांति ओम का किस्सा बताया

चेतन भगत ने कहा, “मुझे याद है एक बार ओम शांति ओम शूट हो रहा था।” उस समय मैं नया था। मैं एक पॉप्युलर व्यक्ति नहीं था। मेरी मां भी वहां थीं। शॉट पूरा हो गया और शाहरुख ने देखा कि मेरी मां बुजुर्ग हैं, सेट पर किसी ने इस बारे में नहीं सोचा और शाहरुख खान जाकर मां के लिए कुर्सी ले आए। तो मैं इस लेवल के इंसान को पसंद कैसे न करूं।’

Related Articles

Back to top button