मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को राई एजुकेशन सिटी में स्थल का किया दौरा

जन विश्वास-जन विकास समारोह  में प्रधानमंत्री  प्रदेश को देंगे विकास की अनेक नई सौगातें: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आगामी 17 अक्तूबर को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जन विश्वास-जन विकास समारोह में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में सोनीपत के राई एजुकेशन सिटी में आयोजित समारोह में आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को विकास की नई सौगात देंगे।

समारोह स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सर्वप्रथम  स्थल का दौरा किया। उन्होंने मुख्य मंच व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर  अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और समारोह को लेकर सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। यह सरकार नॉन स्टॉप जनता के विकास से जुड़े काम कर रही है। पूर्व की सरकारों में पर्ची और खर्ची से सरकारी नौकरियां मिलती थी लेकिन आज बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां मिल रही हैं।

also read:- हरियाणा मंत्रिमंडल ने एचआईवी/एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम, 2017 के अंतर्गत राज्य नियमों के निर्माण को मंजूरी दी

समारोह से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर ली बारीकी से जानकारी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों की बैठक के दौरान  हैलीपैड,  रूट प्लॉन, प्रदर्शनी हैंगर, स्टेज पर सिटिंग व्यवस्था, वीआईपी स्टेज, कल्चर स्टेज आदि से जुड़ी  जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक व्यवस्था को अच्छे से पूरा किया जाए। उन्होंने मीडिया की सीटिंग से जुड़ी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने  यातायात व्यवस्था,  स्थल पर पार्किंग सहित पुलिस विभाग से जुड़े पहलूओं पर विस्तार से जानकारी ली और सजगता से ड्यूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

योजनाओं के लाभार्थियों को सेक्टर अनुसार बैठाएं

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस समारोह में अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थी पहुंचेंगे। ऐसे में  स्थल पर आमजन के बैठने के लिए अलग-अलग सैक्टर बनाए गए हैं। सैक्टर में ड्यूटी कर रहे अधिकारी व कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें कि योजनाओं के लाभार्थियों को सेक्टर अनुसार बैठाएं। जो सैक्टर जिस योजना के लाभार्थियों के लिए सुनिश्चित किया गया है, उसमें वही लाभार्थी बैठें। उनके पीने के पानी की व्यवस्था भी की जाए।

इस अवसर पर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, विधायक निखिल मदान, विधायक कृष्णा गहलोत, विधायक पवन खरखौदा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, मेयर राजीव जैन  सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व अतिथि मौजूद रहे।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version