मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं को दी 6 अहम सलाह, कहा – अब नौकरी के लिए ना पैसा चाहिए, ना पहुंच

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 271 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा, अब नौकरी के लिए पैसा या पहुंच नहीं, बल्कि केवल मेरिट और मेहनत से रोजगार मिलेगा। युवाओं के लिए मुख्यमंत्री की 6 अहम सलाह भी पढ़ें।

पंजाब सरकार के मिशन रोजगार (Mission Employment) के तहत युवाओं को सरकारी नौकरी देने का कार्य लगातार जारी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 271 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और इस दौरान उन्होंने युवाओं से सीधे संवाद करते हुए कहा कि अब नौकरी पाने के लिए पैसे या रिश्तेदारी की जरूरत नहीं है, बल्कि केवल मेरिट और मेहनत से ही रोजगार मिलता है।

सीएम मान का संदेश: पेन से सिर्फ इंसाफ करना

चंडीगढ़ के म्युनिसिपल भवन में आयोजित समारोह में सीएम भगवंत मान ने कहा, “मेहनत आपकी है, अपनी योग्यता से आप नौकरी पा रहे हैं। अब पारदर्शिता से रोजगार मिलने के कारण मेरा नाम रोशन हो रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार अब तक 55,201 युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान कर चुकी है।

नौकरियों में पारदर्शिता का अहम योगदान

सीएम मान ने कहा कि पिछली सरकारों में नौकरी केवल सिफारिश या रिश्तेदारी के आधार पर दी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। युवाओं को केवल परीक्षा और मेरिट के आधार पर रोजगार मिल रहा है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो रही है।

Also Read: रूपनगर में टैम्पो चालकों का बड़ा प्रदर्शन, 26 अगस्त को चाबियां सौंपकर विरोध करने का ऐलान

युवाओं ने साझा किए अनुभव

सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने केवल परीक्षा दी और मेरिट लिस्ट में शामिल होकर नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। युवाओं के अनुभव सुनकर मुख्यमंत्री भगवंत मान काफी उत्साहित नजर आए।

सीएम भगवंत मान की युवाओं के लिए 6 महत्वपूर्ण सलाहें

  1. “कुर्सी पर बैठकर पेन से सिर्फ इंसाफ करना।”

  2. लोगों को जायज काम के लिए भटकाना मत, तनख्वाह के साथ दुआएं भी इकट्ठी करना।

  3. गरीब की दुआ और परमात्मा की दरगाह तरक्की का सीधा रास्ता है, इसमें बाईपास नहीं होता।

  4. दुनिया एक स्टेज है, हर कोई किरदार निभाने आता है। नौकरी करते हुए ऐसा किरदार निभाओ, जो यादगार बन जाए।

  5. काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से करना, ऐसा मौका जरूर मिलेगा जो तरक्की की सीढ़ी चढ़ा देगा।

  6. ‘रल मिल सइयां, पानी नूं गइयां…’ गीत के माध्यम से सीएम ने कहा कि सिर पर जिम्मेदारी का घड़ा है, पैर संभालकर रखना क्योंकि नीचे गिराने वाले बहुत मिलेंगे।

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version