राजस्थानराज्य

CM Bhajanlal Sharma ने रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज के देवलोक गमन पर श्रद्धांजलि अर्पित की

CM Bhajanlal Sharma का रैवासा धाम दौरा

– CM Bhajanlal Sharma ने रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज के देवलोक गमन पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जानकी नाथ मंदिर में नए पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास जी महाराज की चादरपोशी कार्यक्रम में हुए शामिल

166764 Image 2195fcd1 b21f 4117 9281 1d649fc5c74a

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र के रैवासा धाम में अग्र पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज के देवलोक गमन पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

श्री शर्मा रैवासा के नए पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास जी महाराज की चादरपोशी कार्यक्रम में शामिल हुए तथा माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर महाराज श्री से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री धनश्याम तिवाड़ी ने मुख्यमंत्री को रैवासा धाम के प्राचीन इतिहास के बारे में जानकारी भी दी।

166764 Image 367c5688 815f 4c3d ba98 8b6953e08ff7

इस अवसर पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर, विधायक श्री गोवर्धन वर्मा, श्री सुभाष मील, पूर्व सांसद श्री सुमेधानंद सरस्वती सहित साधू-संत व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in/

Related Articles

Back to top button