CM Nayab Saini आज 832 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे

CM Nayab Saini के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां कर ली गई हैं।

हरियाणा के CM Nayab Saini आज सिरसा दौरे पर रहेंगे इस दौरान CM सैनी बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे साथ ही वह वहां पर मौजूद जनता को भी संबोधित करेंगे।

बता दें, कि सिरसा में 832 करोड़ रुपये की लागत से 22 एकड़ में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, जिसके लिए अस्थायी तौर पर सीडीएलयू के सामने से दीवार तोड़ दी गई है और गेट निकाला गया है।

साथ ही, मेडिकल कॉलेज से जिले और आसपास के राजस्थान और पंजाब के गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल जाएंगी। वहीं, मुख्यमंत्री सैनी के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां कर ली गई हैं।

Exit mobile version