सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और देहरादून में वॉकथॉन का शुभारंभ किया, एकता और नशा मुक्त उत्तराखंड के संदेश के साथ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देहरादून में एकता पदयात्रा (वॉकथॉन) का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित था और उनके अदम्य साहस व राष्ट्रभक्ति के कारण ही भारत आज एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है।
सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार, 31 अक्तूबर को घंटाघर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के साथ वॉकथॉन में भाग लिया और सभी को स्वदेशी अपनाने तथा नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने की शपथ दिलाई।
ALSO READ:- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पिथौरागढ़ में किया 85.14करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “सरदार वल्लभभाई पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। उनकी दूरदर्शिता और साहस ने आज हमें एक एकीकृत और मजबूत राष्ट्र प्रदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 2014 से उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है, जो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।”
वॉकथॉन और जन-जागरूकता अभियान
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्यभर में 16 नवंबर तक प्रत्येक जिले में तीन स्थानों पर वॉकथॉन आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक वॉकथॉन में आठ से दस किलोमीटर की पदयात्रा शामिल होगी। इसके साथ ही नशा मुक्त भारत, ‘एक पेड़ मां के नाम’ और आत्मनिर्भर भारत जैसे जन-जागरूकता अभियानों को भी इन कार्यक्रमों से जोड़ा गया है, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश फैलाया जा सके।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र और आम नागरिक शामिल हुए। सीएम धामी ने प्रतिभागियों से समाज में एकता, पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्त जीवन का संदेश देने की अपील की।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
