दिल्ली CM Rekha Gupta ने भारतीय ब्लाइंड वुमेन क्रिकेट टीम को साहस, आत्मविश्वास और अदम्य संकल्प के लिए सराहा। जानें कैसे ये टीम T20 वर्ल्ड कप और जीवन की पिच की सच्ची चैंपियन हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री Rekha Gupta ने भारतीय ब्लाइंड वुमेन क्रिकेट टीम को साहस, आत्मविश्वास और अदम्य संकल्प की जीवंत प्रेरणा बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। CM Rekha Gupta ने कहा कि यह टीम हमें यह सिखाती है कि जीत केवल स्कोरबोर्ड पर नहीं, बल्कि खुद पर विश्वास बनाए रखने में होती है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “सच में ये टी20 वर्ल्ड कप की भी और जीवन की पिच की भी सच्ची चैंपियन हैं। इनकी मेहनत और लगन सभी के लिए प्रेरणादायक है। हमें इनके अदम्य आत्मविश्वास और खेल भावना से सीख लेनी चाहिए।”
हम सभी के लिए भारतीय ब्लाइंड वुमेन क्रिकेट टीम साहस, आत्मविश्वास और अदम्य संकल्प की जीवंत प्रेरणा है।
ये टीम हमें सिखाती है कि जीत सिर्फ स्कोरबोर्ड पर नहीं, बल्कि खुद पर विश्वास बनाए रखने में होती है।
सच मायनों में ये T20 वर्ल्ड कप की भी और लाइफ की पिच की भी सच्ची चैंपियन हैं। pic.twitter.com/d9NLgXaCpT
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) January 29, 2026
also read:- दिल्ली में कूड़े के नए पहाड़ों पर सियासी घमासान, AAP ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
CM Rekha Gupta ने टीम के प्रदर्शन और उनकी लगन को देखते हुए कहा कि सरकार हमेशा इन खेलों को समर्थन और प्रोत्साहन देती रहेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी सफलता की शुभकामनाएं दी।
भारतीय ब्लाइंड वुमेन क्रिकेट टीम न केवल खेल में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में दूसरों के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है। उनकी यह उपलब्धि भारत के लिए गर्व का विषय है।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
