उत्तर प्रदेशराज्य

CM Yogi Adityanath ने रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया, कहा कि “आधुनिक सोच के साथ विकास और रोजगार का संगम बन रहा गोरखपुर”

CM Yogi Adityanath:-

CM Yogi Adityanath: फाइव स्टार सुविधाओं वाला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट रामगढ़ताल में बना है। जीडीए ने कहा कि यह उत्तर भारत का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है। कुल 9600 वर्गफुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एकसाथ 100 से 150 आगंतुक बैठ सकते हैं। कम्पनी के प्रबंध निदेशक आलोक अग्रवाल ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर से पहले और दूसरे फ्लोर तक लिफ्ट की सुविधा भी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  जिस गोरखपुर के नाम से 15-20 साल पहले भय होता था, सात वर्ष पूर्व जहां सुविधाओं की कल्पना ही बेमानी थी, वही गोरखपुर अब आधुनिक सोच के साथ विकास और रोजगार का संगम और नया पर्यटन हब बन रहा है।

सीएम योगी गुरुवार को रामगढ़ताल में बने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का बटन दबाकर उद्घाटन करने के बाद ताल की जेटी पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उसने इस मौके पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आवासीय परियोजना ग्रीनवुड अपार्टमेंट के सात आवंटियों को आवंटन प्रमाण पत्र भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से डेढ़ दशक पहले गोरखपुर का नाम लोगों को भयभीत करता था। सात साल पहले भी गोरखपुर विकास से बहुत पीछे था। आज जिस स्थान पर यह कार्यक्रम (रामगढ़ताल क्षेत्र) हो रहा है, वहां तो आना एक सपना था।

मुख्यमंत्री ने कहा रामगढ़ताल गोरखपुर की गंदगी और अपराध का गढ़ बन चुका था। सर्किट हाउस में रुकने वाले अतिथियों और मंत्रियों के लिए अलग से फोर्स लगानी पड़ती थी। गोरखपुर का खाद कारखाना बंद हो चुका था। यहां का बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्वयं बीमार हो गया था। गोरखपुर के लोगों को दिनभर जाम में फंसना पड़ता था।

Related Articles

Back to top button