Select Page

Corona Positive: भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा के कोरोना पॉजिटिव होने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- खुद नहीं पिया गौमूत्र

Corona Positive: भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा के कोरोना पॉजिटिव होने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- खुद नहीं पिया गौमूत्र

नई दिल्ली: भाजपा की हमेशा विवादों में रहने वाली सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना की चपेट में आ गई है। उन्होंने कल ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साध्वी ने ट्विटर पर लिखा –

आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं। 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें। हमें आपकी चिंता है। प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें।

 

साध्वी प्रज्ञा ने किया था ‘दावा’

बता दें कि पिछले साल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गौमूत्र से कोरोना ठीक होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि, वह कोरोना से इसलिए बची हुई हैं क्योंकि वह रोज गोमूत्र का सेवन करती हैं। ठाकुर ने कहा था, ‘न ही मैं कोरोनाग्रस्त हूं, ना ही ईश्वर मुझे (संक्रमित) करेगा क्योंकि मैं उस औषधि (गोमूत्र अर्क) का उपयोग कर रही हूं।’ एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं रोज गोमूत्र का सेवन करती हूं जिसके चलते मुझे कोरोना नहीं हुआ है और मैं अब तक इस बीमारी से बची हुई हूं।

वहीं इस मामले में, पिछले वर्ष कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे गंभीरता से लें और मेडिकल कॉलेज में ‘गोमूत्र पीठ’ स्थापित करें अब जब साध्वी की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आती है तो फिर से इसी मामले पर विवाद छिड़ गया। मध्यप्रदेश कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता नरेन्द्र सैलुजा ने साध्वी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा, “गौमूत्र के सेवन से व रोज़ पाँच बार हनुमान चालीसा के पाठ से कोरोना को भगाने वाली व शराब को औषधि बताकर उसकी मात्रा बताने वाली भोपाल की सांसद को कोरोना होने की खबर बेहद आश्चर्यजनक है
ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ करे।लगता है कि उन्होंने ख़ुद के बताये उपायों का ख़ुद ही उपयोग नही किया..?”

 

 

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023