राज्य

Coronavirus: भारत में तेजी से कम हो रहे कोरोना के मामले, 24 घंटों में 44,877 नए केस

भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) और ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 44,877 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 684 लोगों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry) की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार भारत में अब कोरोना वायरस ( Coronavirus Case in India ) की वजह से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 5,08,665 हो गई है.

 Valentine 2022: मोनालिसा का वैलेंटाइन डे सांग बन गया है प्रेमियों की पहली पसंद

भारत में अब कोरोना के 5,37,045 एक्टिव मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब कोरोना के 5,37,045 एक्टिव मामले हैं. जबकि देश पॉजिटिविटी रेट 1.26 प्रतिशत है. मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तों बीते एक दिन में 1,17,591 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घरों को लौट गए हैं. इसके साथ ही कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 4,15,85,711 पहुंच गई है. भारत में रिकवरी रेट 97.55 प्रतिशत है.

 रितेश और जेनेलिया ने ‘तम्मा तम्मा’ पर डांस करके अपने वीकेंड प्लान की एक झलक दी!

24 घंटे में 49 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक दी गई

हालांकि देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Delhi ) को उखाड़ने फेंकने के क्रम में वैक्सीनेशन एक बड़ा हथियार साबित हो रहा है. देश के सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीनेश का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की मानें तो भारत में कोरोना की तीसरी लहर के बेअसर होने का सबसे बड़ा कारण भी अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन होना ही है. टीकाकरण के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 24 घंटे में 49 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक दी गई हैं, जिसके साथ भारत का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज रविवार सुबह तक 172.81 करोड़ तक पहुंच गया है.

देशभर में कुल 14,15,279 कोरोना टेस्ट किए गए

स्वास्थ्य विभाग ( Union Health Ministry) की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना की जांच के काम में भी तेजी है. देशभर में कुल 14,15,279 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 75.07 करोड़ हो गई

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks