दीप सिद्धू एक्सीडेंट केसः चश्मदीद ने बताया हादसे का अपनी आंखों देखा हाल !

पंजाब के मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू की कार ऐक्सिडेंट हादसे का चश्मदीद ,पुलिस को मिल गया है। चश्मदीद की माने तो इसकी कार के बराबर से होकर ही दीप सिद्धू की कार निकली थी। उसके तुरंत बाद ही यह भयानक हादसा हुआ। चश्मदीद के अनुसार उसने ही एक ट्रक ड्राइवर के मोबाइल से पुलिस को फोन करके इस पूरे हादसे की जानकारी दी थी। बताया जा रहा है की हादसा सिंधु की स्कार्पियो कार के अत्यधिक गति में होने के कारण हुआ था।

पुलिस टीम की माने तो सिंधु की कार की रफ्तार क़रीब 122 किमी प्रतिघंटा रही होगी , जबकि ट्रक 40 किमी की गति से चल ही रहा होगा। पुलिस ने हादसे के आरोपी ट्रक चालक कासिम (नूंह के सिंगार गांव निवासी )को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में उससे पूछताछ की जारी है।दीप सिद्धू की कार का ऐक्सिडेंट तीव्रगति होने के चलते ही हुया था । हादसे के एक चश्मदीद जो नूंह निवासी यूसुफ खान है , इनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है। जिसमें वह हादसे की जानकारी देता हुआ दिख रहा है।

यूसुफ खान का दावा है कि दीप सिद्धू की कार ,उसकी कार को तेज गति से ओवरटेक करके आगे निकली और कुछ ही दूर चलने पर वह हाईवे के बीच की लेन में चल रहे ट्रक के पिछले वाले हिस्से से टकरा गई। उसका दावा है कि ट्रक के दोनों साइड की लेन खाली थी, लेकिन सिद्धू अपनी कार को तेज गति में होने के कारण नियंत्रित नहीं कर सके। हादसे के साथ ही ट्रक भी तुरंत वहा रुक गया।सोनीपत ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार ट्रक के चालक को गिरफ़्तार कर उससे पूछताछ की जारी है। हमारी टीम स्कार्पियो कार में सवार सिद्धू  की दोस्त रीना के भी लगातार संपर्क में है।उसके बयान के बाद एक्सीडेंट की स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी।

Exit mobile version