दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्कूल की बच्चियों संग मनाया रक्षाबंधन, बच्चियों से राखी बंधवाकर लिया बचपन की रक्षा का संकल्प

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रक्षाबंधन पर स्कूली बच्चियों से राखी बंधवाई। बदले में बच्चों को दिए टेडी, चॉकलेट और उपहार। सीएम ने बचपन और सपनों की रक्षा का संकल्प दोहराया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक अनोखी मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में रेखा गुप्ता ने सरकारी स्कूलों की छात्राओं के साथ रक्षाबंधन मनाया। इस भावनात्मक समारोह में स्कूली बच्चियों ने सीएम की कलाई पर राखियां बांधीं और मुख्यमंत्री ने उन्हें चॉकलेट, टेडी बियर, पौधे और उपहार देकर अपना स्नेह जताया।

रक्षाबंधन का त्योहार बना भावनात्मक क्षण

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म पहने बच्चियां “लव यू सीएम मैम” और “हैप्पी राखी” कहते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है। कुछ बच्चियां कमल के आकार और कार्टून राखियां लेकर पहुंचीं और मुख्यमंत्री की कलाई पर प्रेमपूर्वक उन्हें बांधा।

also read:- दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर! आय प्रमाण पत्र बनवाने के…

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का संकल्प: बचपन और सपनों की रक्षा

रेखा गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा: “आज मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में सिर्फ़ रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मना…एक रिश्ता बाँधा गया और एक संकल्प फिर से दोहराया गया कि हम इनके बचपन की रक्षा करेंगे, इनके सपनों की रखवाली करेंगे।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा: “बच्चों की खिलखिलाती हँसी, मासूम आँखों की चमक…यही तो है हमारे हर निर्णय का मूल, हमारी हर नीति का आधार। आप सभी बच्चों को ढेर सारा प्यार और उस भरोसे को मेरा प्रणाम जिसे आपने आज मेरी कलाई पर बाँध दिया।”

स्कूली बच्चियों से जुड़ा दिल से रिश्ता

इस रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और बच्चों के बीच जो आत्मीयता देखने को मिली, वह केवल एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि भविष्य की एक मजबूत नींव का प्रतीक थी। यह पहल बताती है कि दिल्ली सरकार बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और समग्र विकास को लेकर गंभीर है।

For More English News: http://newz24india.in

Exit mobile version