भारत

यह है भारत की पहली रफाल फीमेल पायलट, आनंद महिंद्रा ने कुछ इस तरह से किए ट्वीट

नेशनल। भारत की पहली महिला राफेल फाइटर जेट पायलट शिवांगी सिंह आज 73वें गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनीं। शिवांगी सिंह, जो वाराणसी से हैं, 2017 में IAF में शामिल हुए और IAF के महिला फाइटर पायलटों के दूसरे बैच में शामिल हुई थी। वह राफेल उड़ाने से पहले मिग-21 बाइसन विमान उड़ा रही थीं। वह पंजाब के अंबाला में स्थित IAF के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं।

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया। “यस! आप उन्हें शिवांगी दिखाओ! आप हमारी राफेल रानी हैं। ” महिंद्रा ने एक अन्य ट्वीट में कहा। “बचपन में, जब भी हम गणतंत्र दिवस परेड देखते थे, हम आपस में सर्वश्रेष्ठ झांकी के लिए वोट करते थे। जिज्ञासुः इस साल आप किसे वोट देंगे। मुझे लगता है कि मेरी पसंद अभी शुरू हुई।” उन्होंने सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

वह IAF की झांकी का हिस्सा बनने वाली केवल दूसरी महिला फाइटर जेट पायलट हैं। पिछले साल, फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ IAF की झांकी का हिस्सा बनने वाली पहली महिला फाइटर जेट पायलट बनीं।

गणतंत्र दिवस परेड में बुधवार को भारतीय वायु सेना की झांकी में ‘इंडियन एयर फोर्स ट्रांसफॉर्मिंग फॉर द फ्यूचर’ थीम प्रदर्शित की गई। झांकी में मिग-21, Gnat, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH), अश्लेषा रडार और राफेल विमान के स्केल-डाउन मॉडल प्रदर्शित किए गए।

Related Articles

Back to top button
Share This
चाहिए माधुरी दीक्षित जैसी ग्लोइंग स्किन तो आज ही इस्तेमाल करना शुरु कर दें ये चीजे जानिए खुद को कैसे योगा से फिट रखती हैं तेजस्वी प्रकाश माधुरी दीक्षित के प्यार में ये एक्टर थे दीवाने लेकिन माधुरी ने थामा डॉक्टर नैने का हाथ जाना है डेट नाइट पर तो आलिया भट्ट के इस लुक को करें रिक्रिएट इस जानवर का दूध सफेद नहीं बल्कि होता है काला, क्या आप जानते हैं इस जानवर का नाम
चाहिए माधुरी दीक्षित जैसी ग्लोइंग स्किन तो आज ही इस्तेमाल करना शुरु कर दें ये चीजे जानिए खुद को कैसे योगा से फिट रखती हैं तेजस्वी प्रकाश माधुरी दीक्षित के प्यार में ये एक्टर थे दीवाने लेकिन माधुरी ने थामा डॉक्टर नैने का हाथ जाना है डेट नाइट पर तो आलिया भट्ट के इस लुक को करें रिक्रिएट इस जानवर का दूध सफेद नहीं बल्कि होता है काला, क्या आप जानते हैं इस जानवर का नाम