ट्रेंडिंगराज्य

Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने की बैठक…

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन संकट के मसले पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में यूक्रेन से भारतीयों को निकलने के लिए आपरेशन गंगा को तेज करने के साथ ही मौजूदा हालात का जायजा लिया । बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत आला अधिकारी मौजूद थे। पीएम मोदी यूक्रेन संकट पर लगातार बैठकें कर के भारतीयों के निकासी अभियान की समीक्षा कर रहे हैं। मौजूदा वक्‍त में सरकार यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी को प्राथमिकता दे रही है।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कई मौकों पर कहा है कि भारत ने हमेशा ही विदेश में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए तत्‍परता के साथ काम किया है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना है। इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन के खार्किव शहर से लगभग सभी भारतीयों को निकाला जा चुका है। बीते 24 घंटों में 15 उड़ाने भारतीय नागरिकों को लेकर भारत पहुंचीं हैं।

विदेश मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार युद्ध के बाद आपरेशन गंगा के तहत 63 उड़ानें लगभग 13,300 भारतीयों को लेकर देश पहुंचीं हैं। यही नहीं अगले 24 घंटों में 13 और निर्धारित हैं। सनद रहे कि सरकार ने भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए अपने 4 मंत्रियों को भी यूक्रेन के पड़ोसी मुल्‍कों में समन्‍व के लिए रवाना किया है। यही नहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर भी लगातार अपने समकक्षों के साथ इस मसले पर बातचीत कर रहे हैं।

पीएम मोदी खुद इस मसले पर रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से दो बार बात कर चुके हैं। बीते बुधवार को पीएम ने पुतिन से टेलीफोन पर बात की थी और यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के मसले पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति से भी बात की थी। युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन के साथ पहली बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने हिंसा समाप्‍त करने की अपील की थी। यही नहीं सुरक्षा परिषद में भी भारत ने दोनों पक्षों से बातचीत के जरिए गतिरोध को सुलझाने की गुजारिश की है।

Related Articles

Back to top button
Share This
आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई ट्रेडिशनल आउटफिट में भी दिखना है स्टाइलिश तो नरगिस फाखरी से लें फैशन की टिप्स Cannes 2024 में अपने किलर लुक से कियारा आडवाणी ने सारी हसीनाओं को किया फेल
आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई ट्रेडिशनल आउटफिट में भी दिखना है स्टाइलिश तो नरगिस फाखरी से लें फैशन की टिप्स Cannes 2024 में अपने किलर लुक से कियारा आडवाणी ने सारी हसीनाओं को किया फेल