ट्रेंडिंग

यूक्रेन संकट पर UNGA का आपात सत्र जारी, गुटेरेस ने की युद्ध रोकने की अपील

रूस और यूक्रेन के बीच जारी घमासान के हल को लेकर आज यानी सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा का 11वां आपातकालीन विशेष सत्र शुरू हुआ. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की. गुटेरेस ने कहा कि मानवीय सहायता महत्वपूर्ण है, यह कोई समाधान नहीं है, एकमात्र समाधान शांति के माध्यम से है… मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि संयुक्त राष्ट्र सहायता करना जारी रखेगा, उन्हें नहीं छोड़ेगा.

36 देशों की एयरलाइनों की उड़ानों पर प्रतिबंध

वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासभा की इमरजेंसी बैठक में यूक्रेन के प्रतिनिधि ने कहा कि आज तक, यूक्रेन की ओर से 16 बच्चों सहित 352 लोगों की मृत्यु हुई हैं। मृत्य का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गोलाबारी अभी भी जारी है. दूसरी ओर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कहा कि यूक्रेन समाधान तभी संभव है जब रूस के सुरक्षा हितों पर विचार किया जाए. विमानन प्राधिकरण की AFP को दी गई रिपोर्ट के अनुसार रूस ने ब्रिटेन और जर्मनी सहित 36 देशों की एयरलाइनों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

यूक्रेन में अब तक 16 बच्चे मारे गए

भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने सोमवार को दावा किया कि रूसी बलों द्वारा किए जा रहे ‘विस्फोट, बमबारी और गोलाबारी’ के कारण यूक्रेन में अब तक 16 बच्चे मारे गए हैं। यूक्रेनी राजदूत ने कहा, “हमारे बहुत से नागरिक हताहत हो रहे हैं। हमारे मंत्रालय की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, रूसी शांति-लड़ाई अभियान के परिणामस्वरूप बमबारी, गोलाबारी में पहले से ही 16 बच्चे मारे गए हैं।” यूक्रेन का सबसे बड़ा परिवहन विमान मरिया रूसी सेना द्वारा नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए आगे कहा कि इस तरह के विमान का पुनर्निर्माण करना बहुत मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button
Share This
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज