बिहार

Bihar में मिल रहा आरक्षण इन मुस्लिम जातियों को, लंबी है लिस्ट, नीतीश सरकार भी क्या करेगी समीक्षा?

Bihar Latest News:

Bihar News: कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि भारत का संविधान किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देता। इस निर्णय के बाद देश भर में मुस्लिम आरक्षण पर नई बहस शुरू हो गई है। यूपी और राजस्थान सरकारों ने कहा कि मुस्लिम आरक्षण की जांच की जाएगी। Bihar में भी कई मुस्लिम जातियों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है। आइए जानते हैं उन उपजातियों को।

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को OBC कोटे में दिए जा रहे आरक्षण की समीक्षा करने की योजना बनाई है। इस प्रक्रिया से पता चलेगा कि मुसलमानों को OBC कोटे में आरक्षण मिल रहा है। यूपी में दो दर्जन से अधिक मुस्लिम जातियों को OBC कोटे में आरक्षण मिलता है। सूत्रों ने बताया कि सपा सरकार ने इसके लिए नियम बनाए थे। राजस्थान में मुस्लिमों को OBC कोटे में दिए गए आरक्षण की जांच भजन लाल सरकार करेगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में कहा कि मुसलमानों को दिए जाने वाले आरक्षण पर पुनः विचार होना चाहिए।तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता, ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि Bihar के लोग झूठ बोलने वाले नहीं हैं। यहाँ नफरत और झूठ का ट्रेंड नहीं चलेगा, बल्कि जॉब का ट्रेंड चलेगा।

आइये जानते हैं कि Bihar में मुस्लिमों की किन जातियों को वर्तमान में आरक्षण मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, मडरिया, मलिक, सुरजापुरी मुस्लिम (शेख, सैयद, मल्लिक, मोगल और पठान को छोड़कर) और नालबंद OBC में शामिल हैं। इन्हें आरक्षण का लाभ मिल रहा है|

इसके अलावा, पिछड़े वर्ग में रहने वाले मुस्लिमों की कई उपजातियां हैं, जैसे कसाब (कसाई), डफाली, धुनिया, नट, भठियारा, भाट, मेहतर, लालबेगीया, हलालखोर, भंगी, मिरियासीन, मदारी, मोरशिकार, साई (फकीर/दिवान/मदार), मोमिन, जुलाहा (अंसारी), चुडीहार, राईन या कुंजरा, ठकुराई,बक्खो, इदरीसी या दर्जी, सैकलगर (सिकलगर), रंगरेज, मुकेरी, ईटफरोश/गदहेड़ी/ईटपज इब्राहिमी और तेली (हिन्दु एवं मुस्लिम) शामिल हैं|

Related Articles

Back to top button
Share This
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज