पंजाब

बठिंडा सैन्य थाना फायरिंग मामले में एसएचओ (विशेष जांच दल) ने बयान दिया

बठिंडा सैन्य थाना फायरिंग मामले में एसएचओ (विशेष जांच दल) ने बयान दिया

बठिंडा में आर्मी कैंट को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है, जिसकी जानकारी एस.एच.ओ. बठिंडा कैंप। उन्होंने कहा कि उन्हें रायफल गायब होने की शिकायत मिली थी. दो दिन पहले लापता हुई राइफल में से एक राइफल आर्मी कैंट में मिली है। इस जघन्य घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इसी दौरान यह बात भी सामने आई कि आर्मी कैंट में जवानों के बीच विवाद हो गया। इस पर सिपाहियों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें चार की मौत हो गई। पांचवें सिपाही ने खुद को कमरे में बंद कर जान बचाई। हमें अभी तक नहीं पता कि सैन्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है या नहीं।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आतंकी हमला था या नहीं। उनका कहना है कि मरने वाले सभी जवान एक आर्टिलरी यूनिट के थे. अधिकारी मीडिया से कह रहे हैं कि जब तक हम और अधिक नहीं जान लेते, अफवाहें और अटकलें फैलाना बंद करें।

Related Articles

Back to top button
Share This
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस ने पहले दिन दी अपनी ब्लॉकबस्टर ओपनिंग लिपस्टिक लगाते वक्त इन खास बातों का रखें ख्याल पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस ने पहले दिन दी अपनी ब्लॉकबस्टर ओपनिंग लिपस्टिक लगाते वक्त इन खास बातों का रखें ख्याल पाना है खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन तो इस तरह करें खजूर का इस्तेमाल चेहरे पर नारियल तेल लगाने की गलती आपके चेहरे को कर सकती है बर्बाद 54 सालों के बाद भी शर्मिला टैगोर को सैफ अली को लेकर क्यों है अफसोस