ट्रेनों में फिर से मिलेगा खाना , जाने IRCTC की सुविधा से जुड़े हर सवाल का जवाब !

कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने सभी ट्रेनों में फूड सर्विस ,चादर और कंबल जैसी चीजों पर रोक लगा दी थी। कल दिनांक 14 फरवरी से IRCTC ने अपनी सभी ट्रेनों में यात्रियों के लिए फूड सर्विस को शुरू कर दिया है। अब से यात्रियों को ट्रेन में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा पहले के जैसे ही दी जाएँगी । लंच और डिनर में थाली की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, ब्रेकफास्ट का मेन्यू इस बार थोड़ा अलग होगा।

IRCTC के इस फैसले के बाद से ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मुस्कान नज़र आ रही है। अब आप भले ही आप केटरिंग फ़ूड सर्विस से अब ताजा खाने का आनंद उठा सकते हैं, लेकिन खाना खाते वक्त आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी होंगी, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके और आप बीमार भी ना पडे़ं।

क्या सभी ट्रेनों में मिलेगा खाना? :-
IRCTC अपनी सभी ट्रेनों में यात्रियों को केटरिंग सर्विस प्रदान करेगी। शताब्दी,राजधानी, और दूरंतो जैसी लगभग सभी 30% प्रीमियम ट्रेनों में दिसंबर 2021 से ही केटरिंग सर्विस को शुरू कर दी गई थी।वही जनवरी 2022 तक 80% ट्रेनों में केटरिंग एंड फ़ूड सर्विस शुरू हो चुकी थी। 14 फरवरी 2022 तक बाक़ी बची हुई 20% ट्रेनों में केटरिंग सर्विस भी शुरू हो गई है।

ट्रेन में खाना खरीदते समय ध्यान रखे :-

आप IRCTC के ई-केटरिंग से ही खाना ऑर्डर करें।खाना खरीदते वक्त ऑनलाइन पेमेंट से ही भुगतान करे । खाना प्राप्त करते ही पैकेट का बाहरी कवर तुरंत फेंक दें।इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर अपने साथ अवश्य रखें।

कोरोना के दौरान ट्रेन में खाना ऑर्डर करना क्या सुरक्षित है?:-
IRCTC ने बताया की ट्रेन में खाना ऑर्डर करना तब तक ही सुरक्षित है जब तक आप अपना फ़ूड ऑर्डर किसी अफ़िशल IRCTC e-केटरिंग पार्टनर को देते हैं। इसके साथ ही आप सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं। अगर डिलीवरी बॉय ने हाथ के दस्ताने और फेस मास्क नहीं पहने हैं तो इसकी शिकायत भी कर सकते है ।
कैसे करे अपना खाना ऑर्डर ? :-
सभी यात्रीगण IRCTC मोबाइल ऐप, या www.ecatering.irctc.co.in वेबसाइट पर या 1323 में कॉल करके अपनी फ़ूड सर्विस बुक कर सकते हैं। साथ ही केटरिंग वाली सभी ट्रेनों में सफर के दौरान ही अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

Exit mobile version