राज्यराजस्थान

Forest Minister Sanjay Sharma ध्वज लहराकर ज्योति कलश रथ यात्रा को रवाना किया

Forest Minister Sanjay Sharma ने गुरूद्वारे में पहुंचकर गुरुओं का आशीर्वाद लिया और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया

Forest Minister Sanjay Sharma ने अलवर जिला स्थित जगन्नाथ मंदिर से ज्योति कलश रथ यात्रा की पूजा-अर्चना की, पुष्प अर्पित कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की, फिर ध्वज लहराकर रवाना किया। इस दौरान रथ यात्रा में बडी संख्या में श्रृद्धालुओं ने भाग लिया।

Forest Minister Sanjay Sharma ने कहा कि सनातन संस्कृति में धार्मिक कार्यक्रमों का खास महत्व है। उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रम समाज में धार्मिक सौहार्द और भाईचारे की भावना को बढ़ाते हैं। रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई और त्रिपोलिया, होपसर्कस, पुलिस कंट्रोल रूम होते हुए गायत्री मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। ज्योति कलश रथ यात्रा भरतपुर से अलवर पहुंची थी।

गुरुमुख सम्मेलन में शिरकत कर लिया आशीर्वाद-

महाराज श्री संतरेन डॉ. हरभजन शाह सिंह ने मनुमार्ग स्थित गुरुद्वारे में चल रहे 101वें गुरुमुख सम्मेलन में मंत्री श्री शर्मा से आशीर्वाद लिया। इस दौरान, उन्होंने श्रद्धालुओं को सेवार्थ प्याऊ में जल पिलाकर मानवता की सेवा का संदेश दिया।

पौधरोपण ने पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया—

Forest Minister Sanjay Sharma ने मातृवन में पहुंचकर हर दिन पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनका कहना था कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण करना अनिवार्य है। प्रकृति का संतुलन तभी बना रहेगा जब पर्यावरण संरक्षित रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता निभाते हुए अधिकाधिक पौधारोपण करें।

Related Articles

Back to top button