बिजनेस डेस्क। भले की गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियों की फेहरिस्त में 12 पायदान पर हों और उनकी नेटवर्थ 90 अरब डॉलर भी हों, लेकिन साल 2022 शुरुआती 20 दिनों में उन्होंने अरबपतियों के कुनबे में धाक जमा ली है। शुरूआती 20 दिनों में उनकी नेटवर्थ में 12 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है। जबकि दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों में कोई ऐसा नहीं है कि जिन्होंने 20 दिनों में अपनी नेटवर्थ में इतना बड़ा इजाफा किया हो।
ताज्जुब की बात तो ये है कि टॉप टेन में वॉरेन बफे इकलौते ऐसे अरबपपति जिनकी नेटवर्थ में 2022 तमें इजाफा देखने को मिला है। जबकि टॉप 15 में सिर्फ तीन अरबपति अडानी, मुकेश अंबानी और वॉरेन बफे ही ऐसे हैं जिनकी नेटवर्थ ने उछाल लिया है।
Delighted to launch a $5 Bn partnership with POSCO, the world’s most efficient and advanced steel manufacturer, for a green environment-friendly Integrated Steel Mill and other businesses in Mundra. This will boost manufacturing in India under Aatmanirbhar Bharat. Jai Hind. pic.twitter.com/8PD6guSxbb
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 13, 2022
मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 95.9 अरब डॉलर हो गई है, जिसकी वजह से वो दुनिया के 11 वें सबसे अमीर आदमी है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.95 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं वॉरेफ बफे की कुल नेटवर्थ 114 अरब डॉलर है और उनकी नेटवर्थ में 2022 में 5.19 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। खास बात तो ये है कि बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 2 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वॉरेन बफे मौजूदा समय में दुनिया के 8 वें सबसे अमीर शख्स हैं।
— Elon Musk (@elonmusk) January 19, 2022
एलन मस्क और जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 2022 में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 20 दिनों में एलन मस्क की नेटवर्थ में 14.6 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है। जिसकी वजह से उनकी कुल नेटवर्थ 256 अरब डॉलर रह गई है। जबकि 4 जनवरी को उनकी कुन नेटवर्थ 304 अरब डॉलर थी।
वहीं अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 11 बिलियन डॉलर की कमी देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से उनकी कुल नेटवर्थ 181 बिलियन डॉलर रह गई है। बीते 24 घंटे में उनकी नेटवर्थ में 2.69 डॉलर की कमी आ चुकी है। बर्नार्ड अरनॉल्ट 10 बिलियन डॉलर, बिल गेट्स 7 बिलियन डॉलर, मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 6 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है।