जाने! मुसलमानों को टिकट न देने पर क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के पहले चरण के मतदान से करीब एक हफ्ते पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज एक निजी चैनल के साथ खास बातचीत की । इस दौरान उन्‍होंने मुसलमानों को टिकट नहीं देने और उनसे रिश्‍ते के सवाल का जवाब दिया । मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मेरा मुसलमानों से वही रिश्ता है जो उनका मुझसे है ।

यूपी सरकार में मेरे साथ एक मुस्लिम मंत्री भी हैं, उनका नाम मोहसिन रजा है । इसके अलावा मुख्तार अब्बास नकवी भी केंद्र में काम कर रहे हैं । यही नहीं, केरल के महामहिम राज्‍यपाल आरिफ मोहम्मद खान हैं । हमारा किसी चेहरे, जाति और मजहब से कोई विरोध नहीं है. लेकिन जिसका विरोध भारत और भारतीयता से है, उससे हमारा विरोध जरूर है ।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो देश से प्यार करता है, हम उनसे प्यार करते हैं । जो लोग गरीब कल्याण का नारा देते थे उनका न्याय देखिए । प्रदेश के गरीबों की पेंशन तक हड़प जाते थे, लेकिन हमने हर किसी के साथ न्‍याय किया है । समाजवादी सरकार में गरीबों को 18 हजार मकान मिले थे । जबकि बीजेपी राज में 43.5 लाख आवास मिले हैं । यह सभी लोगों को मिले हैं, जिसमें मुसलमान और सभी धर्म के लोग भी शामिल हैं ।

बीजेपी तुष्टिकरण की रणनीति नहीं करती

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रदेश की सरकार में सबको बराबर का सम्‍मान मिला है, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं किया है । साथ ही कहा कि हम राज्‍य में शासन को देश के संविधान के तहत चलायेंगे । इसके साथ कहा कि मैं शैव परंपरा से हूं जो जहर पीते हैं और अमृत बांटते हैं । यही हमारी कार्यशैली है ।

\https://newz24india.com/actor-ranbir-kapoor-copies-girlfriend-alia-bhatts-pose/

मुख्यमंत्री योगी बोले- इस चुनाव में मिलेगी बड़ी जीत

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को पहले जैसा ही बहुमत मिलेगा । हम 300 सीटों के आंकड़े को पार करेंगे । चुनाव को लेकर किए जा रहे सर्वे या ओपिनियन पोल या एग्जिट पोल क्‍या कह रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि छह महीने पहले सपा गठबंधन कहां था। तीन महीने पहले, एक महीने पहले और अब कहां है?

Exit mobile version