Select Page

Goa Assembly Election 2022 : AAP ने अमित पालेकर को बनाया CM पद का चेहरा

Goa Assembly Election 2022 : AAP ने अमित पालेकर को बनाया CM पद का चेहरा

सियासी लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. राजनीतिक दल धुंआधार प्रचार में जुटे हैं तो नेता एक-दूसरे दलों में अपने सियासी जमीन तलाश रहे हैं. इस बीच पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने में भी जुटी हैं. इस क्रम में आम आदमी पार्टी ने गोवा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा कर दी है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा में 46 वर्षीय एडवोकेट अमित पालेकर को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

 UP Assembly Election 2022: मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव BJP में शामिल

अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि पालेकर गोवा में 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. दरअसल, अरविंद केजरीवाल गोवा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने पालेकर उत्तरी गोवा के सेंट क्रूज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. यहां मीडिया से बात कर रहे केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी ने कहा था कि गोवा के मुख्यमंत्री का ऐसा चेहरा पेश किया जाएगा, जिसकी दिल और जान गोवा के लिए हाजिर हो. एक ऐसा चेहरा जो धर्म व जाति को पीछे छोड़ सबको एक साथ लेकर चलने का मादा रखता हो. केजरीवाल ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह एक ईमानदार व्यक्ति होना चाहिए और वह आदमी अमित पालेकर हैं.

 UP Assembly Election 2022: मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव आज BJP में होंगी शामिल! अटकलें तेज

आपको बता दें कि पालेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. भंडारी समाज से ताल्लुक रखने वाले पालेकर गोवा में सबसे बड़े गैर ब्राह्मण जाति समूहों में से एक है.

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023