Hardeep Singh Mundian: पंजाब में इस योजना के कार्यान्वयन को और बेहतर बनाना जरूरी है
Hardeep Singh Mundian: पंजाब के जलापूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री श्री हरदीप सिंह मुंडियां ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल से जल जीवन मिशन (जेजेएम) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 161 करोड़ रुपये की लंबित पहली किस्त जारी करने का आग्रह किया, ताकि पंजाब में इस योजना के कार्यान्वयन को और बेहतर बनाया जा सके। उन्हें आश्वासन मिला कि इसे प्राथमिकता के आधार पर जारी किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में भाग लेते हुए श्री मुंडियन ने कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि राज्य के निवासियों को पीने योग्य पानी की नियमित आपूर्ति मिलती रहे। उन्होंने कहा कि पंजाब ने ग्रामीण क्षेत्रों में ओडीएफ का दर्जा हासिल करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि राज्य ने फेकल स्लज मैनेजमेंट (एफएसएम) नीति तैयार की है।
बैठक में प्रमुख सचिव जल आपूर्ति एवं स्वच्छता श्री नीलकंठ एस अव्हाड़ और मिशन निदेशक श्री अमित तलवार भी उपस्थित थे।
श्री मुंडियन ने कहा कि राज्य सरकार समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए प्राथमिकता के आधार पर पंजाब के सभी गांवों के लिए एसबीएम (जी) के तहत मॉडल प्लस का दर्जा हासिल करना चाहती है।
श्री मुंडियन ने कहा कि हाल ही में हुए चुनावों के बाद राज्य में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में पर्याप्त प्रगति होगी, जिससे एसबीएम (जी) में और प्रगति करने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता उजागर होती है।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में एसबीएम (जी) के विभिन्न मापदंडों में पंजाब की उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने राज्य द्वारा मल कीचड़ प्रबंधन (एफएसएम) नीति तैयार करने की भी सराहना की।
-
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला: पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को मिलेगा भूमि स्वामित्व, 75 वर्षों की प्रतीक्षा खत्म -
सीएम भजनलाल शर्मा ने भारी बारिश के कारण समीक्षा बैठक बुलाई, राहत-बचाव कार्यों में तेजी के दिए निर्देश -
कांवड़ योजना: दिल्ली में 5 लाख कांवड़ियों को CM रेखा गुप्ता की तरफ से खास तोहफे -
दिल्ली भाषा शिक्षा प्रस्ताव: दिल्ली सरकार का नया भाषाई प्रस्ताव: अब छात्रों को अन्य राज्यों की भाषाएं भी सिखाई जाएंगी -
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: 2 IAS व 44 HCS अधिकारियों के तबादले, नए OSD और सचिव नियुक्त -
CET परीक्षा 2025: रोहतक में जिला परिषद के CEO प्रदीप कुमार बनाए नोडल अधिकारी, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विशेष इंतजाम -
पंजाब सरकार का ऑपरेशन जीवनज्योत: 367 बच्चों को सड़कों से बचाकर दी शिक्षा और सुरक्षा -
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मिशन ज्ञान के तहत पंजाबियों को समर्पित किया नया सार्वजनिक पुस्तकालय -
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग मैराथन धावक फौजा सिंह को अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई -
यूपी में बिजली निजीकरण विरोध: 21 जुलाई जनसुनवाई को लेकर छात्र और कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन