Hariyali Teej Upay 2024: हरियाली तीज पर पांच चीजें करें, आपको सौभाग्य मिलेगा

Hariyali Teej Upay 2024: इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त, बुधवार के दिन रखा जाएगा। पति की लंबी उम्र औररोमांटिक मैरिड लाइफ के लिए कई सुहागिनें शिव और पार्वती की पूजा करती हैं।

Hariyali Teej Upay 2024: पति की सलामती और लंबी उम्र के लिए हर साल सावन में हरियाली तीज का व्रत आता है। कुंवारी कन्या इस व्रत को सुयोग वर  पाने की कामना के लिए भी रखती हैं।इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त के दिन रखा जाएगा। हरियाली तीज पर शिव-पार्वती की पूजा करने से शादी में मधुरता आती है। वहीं, आज कई समस्याएं प्रेम जीवन में हल हो सकती हैं।

हरियाली तीज के उपाय

हरियाली तीज को सावन की तीज भी कहा जाता है। इस दिन श्री पार्वती चालीसा पढ़ना चाहिए। वैवाहिक जीवन की मुश्किलों से छुटकारा पाने के लिए पार्वती माता को खीर खिलाओ। साथ ही, प्रेम जीवन को रोमांटिक बनाने के लिए इस दिन पार्थिव शिवलिंग बनाकर और शिव और पार्वती की जोड़ी में पूजा करना चाहिए।

विवाह के उपाय

हरियाली तीज के दिन शिव और पार्वती की विधिवत पूजा करें और विवाह में देरी और वैवाहिक जीवन में आने वाली समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए व्रत रखें। इस दिन हरे कपड़े पहनना शुभ होगा। माना जाता है कि हरियाली तीज व्रत की कथा सुनना शुभ होता है। वहीं, इस दिन माता पार्वती का श्रृंगार करके भोलेनाथ को पंचामृत से अभिषेक करें और अपने वैवाहिक जीवन को खुशियों से भरें।

विवाह की रुकावटें दूर करने के लिए जरूर चढ़ाएं मां पार्वती और शिव जी को ये चीजें-

माता पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें

  • लाल पुष्प
  • फल
  • वस्त्र
  • कलावा
  • लाल बिंदी
  • हरी चूड़ियां
  • सिंदूर या लाल चंदन
  • लाल चुनरी

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

  1. घी
  2. दही
  3. फूल
  4. फल
  5. अक्षत
  6. बेलपत्र
  7. धतूरा
  8. भांग
  9. शहद
  10. गंगाजल
  11. सफेद चंदन
  12. काला तिल
  13. कच्चा दूध
  14. हरी मूंग दाल
  15. शमी का पत्ता
Exit mobile version