केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 15 सितंबर से शुरू होगी हेली सेवा। 10 सितंबर से IRCTC वेबसाइट पर ऑनलाइन हेली टिकट बुकिंग शुरू होगी। जानें किराए और नई एसओपी की पूरी जानकारी।
उत्तराखंड में केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा 15 सितंबर से शुरू हो रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने चारधाम यात्रा के लिए शटल हेली उड़ानों पर लगी रोक हटा दी है। इससे पहले 15 जून को केदार घाटी में हुए हेलिकॉप्टर हादसे के बाद DGCA ने हेली सेवा पर रोक लगा दी थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान हेली सेवा के संचालन के लिए सख्त एसओपी बनाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA के साथ सहयोग कर इस सेवा को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया पूरी की।
also read: उत्तराखंड में भारी बारिश से मचा हड़कंप, देहरादून समेत तीन…
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर 10 सितंबर से केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। यह बुकिंग 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए उपलब्ध होगी।
हेली सेवा के किराए में संभावित वृद्धि
केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा के लिए एसओपी तैयार कर ली गई है। इसमें शटल उड़ानों और सीटों की संख्या सीमित होने के कारण किराया बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में, केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी से हेली किराया ₹8,532, फाटा और सिरसी से ₹6,062-₹6,060 है। वहीं, हेमकुंड साहिब के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली किराया ₹10,080 प्रति यात्री निर्धारित है।
For English News: http://newzindia.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
