हिजाब विवाद: प्रियंका गांधी के ट्वीट पर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने कसा तंज!

दक्षिण के कर्नाटक राज्य में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि महिलाओं को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का पूरा हक है,जो उन्हें संविधान से प्राप्त हुआ है। फिर चाहे बिकिनी हो, घूंघट हो , जींस हो या फिर हिजाब हो । यह हर महिला का अधिकार है। वो जो पहनना चाहे पहन सकती है। महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद कर दिया जाए । प्रियंका के इस बयान पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने सवाल खड़े किए है।

अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने प्रियंका गांधी के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि “मिसेस वाड्रा, आपकी समझ के मुताबिक़, क्या लड़कियों को एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में बिकिनी पहन के जाने की अनुमति है। यदि हां, फिर तो किस तरह की माइक्रो-बिकिनी या सी-थ्रू बिकिनी। मेरे पास काफी हैं। मुझे खुशी होगी इनको डोनट करने में”।हिजाब विवाद में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के इस ट्वीट ने कर्नाटक से लेकर उत्तर प्रदेश तक की सियासत में खलबली मचा दी है।

हिजाब विवाद पर साउथ और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने भी ट्वीट कर अपनी टिप्पणी की है ,उन्होंने लिखा है कि” कर्नाटक में जो हो रहा है उससे यहाँ बहुत अशांति फैल रही है। छात्रों के बीच में धार्मिक उन्मादो के जहर की दीवार खड़ी की जा रही है। ये पड़ोसी राज्य में जो हो रहा है उसकी आग तमिलनाडु में नहीं आनी चाहिए। प्रगतिशील ताकतों को और अधिक सावधान रहने का समय आ गया है”।

आपको बता दें कि, इस विवाद की शुरुआत कर्नाटक राज्य में तब शुरू हुई जब उडुपी के गवर्नमेंट पीयू कॉलेज फॉर वीमेन की 6 छात्राओं को कॉलेज में हिजाब पहनकर आने से रोक दिया गया था । छात्राओं ने विरोध करते हुए कॉलेज प्रशासन के इस फैसले का मानने से साफ़ इनकार कर दिया था । फिर जब मामला आगे बढ़ा तो कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के माता-पिता और अधिकारियों के साथ बैठक की जो की बेनतीजा ही रही।अंत में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि इस मामले को लेकर कई जगहों पे विरोध प्रदर्शन के बाद तनाव काफ़ी बढ़ गया है। कुछ जगहों से पथराव की घटनाएं की खबरें भी सामने आई हैं। हालात को अपने काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफ़ी मस्सकत भी करनी पड़ी ।

Exit mobile version