मुझे पापा की फिक्र होती है

यूं तो पापा की दुलारी होती है बेटियां, पापा को जान से प्यारी होती हैं बेटियां ऐसे ही नहीं कहते कि घर की रौनक और घर में रौशनी बिखेरतीं हैं बेटियां। हम सभी ने सुना है कि‍ बेटियों का अपने पिता से कुछ ज्यादा ही लगाव और अनोखा रिश्ता होता है। आज सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बच्ची रोते रोते अपनी पिता के लिए अपनी फिक्र की बात कर रही है।

मुझे पापा की फिक्र तो होती ही है ना, क्या करूँ मेरा स्वभाव ही नरम है

हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक मासूम बच्ची के वीडियो की। इस वीडियो में बच्ची का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है और वह बार बार यही दोहरा रही है की मुझे पापा की फिक्र तो होती है न पापा खाना खाएं बिना क्यों चले गए। बच्ची की माँ वीडियो बनाते हुए उससे पूछ रही है कि आखिर वह क्यों रो रही है इस पर बड़ी मासूमियत से वे कहती हैं पापा सुबह से शाम तक बाहर रहते हैं और बस सुबह खाना खाकर जाते हैं पूरे दिन भूखे रहते हैं। वे दिन में खाना भी नहीं खाते मम्मा मुझे उनकी टेंशन होती है। शायद उसके पिता पूरा दिन दुकान पर काम करने के बाद रात में खाना खाने बैठे ही होंगे कि किसी ग्राहक के आने पर उन्हें फिर से जाना पड़ा। उसके बाद उस बच्ची ने रो रो कर अपने पिता के लिए अपनी फीलिंग्स मासूमियत से बयान की उसने सबका दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो पर लोग इस बच्ची के पिता  के प्रति प्यार को सराह रहे है।

वीडियो में जब माँ बच्ची को समझाने की कोशिश करती है कि काम के लिए तो जाना ही पड़ेगा उस पर बड़ी ही मासूमियत से बच्ची जवाब देती है कि‍ खाना खाकर भी तो जा सकते है ना। माँ के ग्राहक के चले जाने की बात पर बड़ी ही मासूमियत से वे कहती हैं, सब खाना खाते हैं , पापा ही सारा दिन भूखे रहते हैं उनको भी तो खाना खाना चाहिए। मुझे उनकी टेंशन होती है। रोते हुए बड़ी ही मासूमियत से वीडियो में उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं क्या करूँ मेरा स्वभाव ही इतना नरम है मुझे उनकी चिंता होती है, मुझे नहीं उनकी टेंशन होगी तो किसको होगी। दुनिया के हर बच्चे को अपने पापा की टेंशन होती है इसलिए बच्चे दुबले पतले हो जाते हैं।

आज इस बच्ची के वीडियो ने एक बार फिर बेटियों का पिता के प्रति जुड़ाव किस हद तक होता है इसे दर्शा दिया है।

Exit mobile version