भारतमनोरंजन

आइडिया मेरा, जीत का सेहरा किसी और के सिर, ऑस्ट्रेलिया जीत पर छलका रहाणे का दर्द

अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने क्रिकेट में नई कॉन्ट्रोवर्सी शुरू कर दी, अभी तो रहाणे के श्रीलंका सीरीज में खेलने पर संशय बना हुआ है और साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनकी उप कप्तानी भी ले ली गई थी। कहीं ना कहीं इन्हीं सब बातों का दर्द छलका और रहाणे बोले, “ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 के दौरे पर उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई और इसका चेहरा किसी और के सिर बांधा गया।”
रहाणे को टीम में वापस लेने पर बहस जोरों पर है कहा तो यह भी जा रहा है कि श्रीलंका दौरे पर उनकी जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है, इस पर रहाणे ने कहा, “जब लोग कहते हैं कि मेरा कैरियर खत्म हो गया है तो मैं हंस देता हूं जो लोग क्रिकेट को समझते हैं वह इस तरह की की बातें नहीं करेंगे।”

बोरिया मजूमदार के शो बैकस्टेज विद बोरिया शो पर अजिंक्य रहाणे ने कहा, “सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ था और उससे पहले भी टेस्ट क्रिकेट में मेरा क्या योगदान था जो लोग खेल को प्यार करते हैं वही समझदारी की बातें भी करते हैं” उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जब कप्तान थे तब उन्होंने कुछ फैसले लिए लेकिन इसका क्रेडिट उन्हें नहीं मिला बल्कि किसी और ने ले लिया उन्होंने आगे बताया मुझे पता है कि मैंने वहां पर क्या किया है मुझे किसी को बताने की कोई जरूरत नहीं मेरी आदत नहीं कि मैं क्रेडिट लूं या उसकी मांग करूं आपको चीज ऐसी थी जो मैंने उस फैसले लिए थे या ड्रेसिंग रूम में फैसले लिए थे उसका डेट किसी और को मिल गया और बाद में मीडिया में आया कि हमने किया है यह हमारा फैसला उनकी बातें थी लेकिन मुझे पता है कि मैंने क्या फैसले लिए थे।
2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में पहली पारी में कुलदीप यादव ने कुल 5 विकेट लिए थे इसके बाद शास्त्री ने कहा था कि विदेश में वह भारत के नंबर वन स्पिनर है, हर किसी का समय आता है।
कुलदीप के प्रदर्शन के बाद यहां तक कहा जाने लगा कि अश्विन सर भारतीय पिचों पर ही गेंदबाजी करने के लिए बने हैं
टेस्ट मैच में 422 विकेट ले चुके अश्विन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि मैंने रवि भाई को काफी सम्मान दिया हम सभी आशा करते हैं मेरा यह मानना है कि हम कुछ बात कहते हैं और फिर उन्हें वापस ले लेते हैं लेकिन उस एक पल में मैंने खुद को पूरी तरह से टूटा हुआ पाया था मैं कुलदीप के लिए खुश तो था मैं पारी में पांच विकेट नहीं ले पाया लेकिन उसने लिए मुझे पता है कि यह कितनी बड़ी उपलब्धि है रवि भाई के इस बयान पर में टूट गया था

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks