अगर आप भी छुपाना चाहते हैं पर्सनल चैट तो व्हाट्सएप का यह फीचर है आपके लिए

दुनिया में शायद ही ऐसा कोई स्मार्टफोन यूजर होगा जिसके फोन में व्हाट्सएप ना हो और इसके साथ ही हम सभी यह महसूस करते हैं कि काश कोई ऐसी सेटिंग होती जिससे हम अपनी पर्सनल चैट को या किसी एक चार्ट को स्थाई रूप से छुपा सकते ताकि अचानक मैसेज आ जाने पर वह मैसेज और उस कांटेक्ट के दूसरे मैसेजेस कोई और ना देखले। लेकिन आपको ऐसा कोई भी ऑप्शन नजर नहीं आता। तो अगर आप सच में एक ऐसे फीचर की तलाश कर रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा तरीका जिससे आप अपनी चैट को स्थाई रूप से छुपा सकते हैं।
अगर आपने व्हाट्सएप चलाते समय ध्यान दिया हो तो आपको एक आर्काइव फोल्डर (Archive Folder)का ऑप्शन देखने को मिलता है इसमें आप किसी भी मैसेज को छुपा सकते हैं या फोल्डर मैसेज को सब से छुपा कर रखता है। हां कुछ समय पहले तक इसमें कमी थी कि आर्काइव फोल्डर (Archive Folder) में रखे गए कांटेक्ट का अगर कोई मैसेज सेंड किया हो तो पूरा नोटिफिकेशन मेन पेज पर दिखने लगता है, लेकिन अब कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस कमी को ठीक कर दिया है और अब नए अपडेट के साथ जब तक आप नहीं चाहेंगे तब तक उस चैट का का मैसेज किसी को भी दिखाई नहीं देगा।
इस फीचर का फायदा उठाकर आपको अपने व्हाट्सएप पर पर्सनल या ग्रुप दोनों ही तरह के मैसेज को हाइड कर सकते हैं, जब आपको इसे देखना हो तो अपने आर्काइव फोल्डर (Archive Folder) में जाकर वापस उन मैसेजेस को या चैट को देख सकते हैं जिन्हें हाइड किया गया ऐसा करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताया जा रहा है इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

ये भी पढ़ें : UP चुनाव से पहले बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा – CM ने मंगवाए हजारों JCB और Buldozer
सबसे पहले अपना व्हाट्सएप खोलें और उस चैट को सेलेक्ट करें जिसे आर्काइव्स फोल्डर (Archive Folder) में भेजना चाहते हैं।
सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने पिन म्यूट और आर्काइव (Pin, Mute And Archive) के ऑप्शन होंगे
अगर आप ठीक से देखें तो आर्काइव के नीचे आपको एरो का मार्क बना दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है
जब कभी आपको इस छुपाए मैसेज को वापस से देखना है तो चैट फीड पर पर क्लिक करें यहां आपको आर्काइव सेक्शन दिखेगा इस पर क्लिक करके आप अपने सारे छिपे हुए मैसेज देख पाएंगे।
अगर आप छुपाए हुए मैसेजेस को वापस पुराने फॉर्मेट में ले जाना चाहते हैं तो वह चैट सेलेक्ट करने के बाद आपको Unarchive ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इस तरह आप बड़ी आसानी से किसी भी मैसेज या चैट को दूसरों की नजरों से छुपा सकते हैं।

Exit mobile version