हरजोत सिंह बैंस ने लुधियाना में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स और पंजाब में 5 ITI हब की मांग की, युवाओं को उद्योग आधारित प्रशिक्षण देने पर जोर।
पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लुधियाना में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स (IIS) स्थापित करने की जोरदार मांग की है। उन्होंने यह प्रस्ताव केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्रीय स्किल मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान रखा।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स के लिए सबसे उपयुक्त स्थान
हरजोत सिंह बैंस ने लुधियाना को इस महत्वपूर्ण संस्थान के लिए उपयुक्त बताया और कहा कि 20 एकड़ ज़मीन पहले से उपलब्ध है। उन्होंने साथ ही यह भी मांग की कि पंजाब के विभिन्न हिस्सों में 5 आईटीआई हब भी केंद्र सरकार द्वारा स्थापित किए जाएं।
ITIs में जबरदस्त वृद्धि और इंडस्ट्री से साझेदारी
उन्होंने जानकारी दी कि पंजाब सरकार ने 2022 से आईटीआई सीटों की संख्या 25,000 से बढ़ाकर 52,000 कर दी है। इस वर्ष एडमिशन रेट 98% तक पहुँचने की उम्मीद है। राज्य में तकनीकी शिक्षा के बुनियादी ढांचे का बेहतर उपयोग किया जा रहा है ताकि युवा बेहतर स्किल्स प्राप्त कर सकें।
राज्य सरकार ने उद्योग की मांग के अनुसार 814 नए ट्रेड शुरू किए हैं, जो औद्योगिक प्रबंधन समितियों (IMCs) और इंडस्ट्री पार्टनर्स की सलाह से तैयार किए गए हैं। इससे युवाओं की रोजगार योग्यता और जॉब रेडी स्किल्स में बढ़ोतरी होगी।
उद्योगों के साथ गहरी साझेदारी
पंजाब सरकार ने हीरो, सोनालिका जैसे बड़े उद्योग समूहों के साथ भागीदारी की है, जिससे ITI ग्रेजुएट्स को रियल-टाइम इंडस्ट्रियल स्किल्स और मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन मिल सके।
देश का पहला इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड B.Tech प्रोग्राम पंजाब से शुरू
हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (MRSPTU), बठिंडा में विक्टुरा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (VTP) के सहयोग से इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड B.Tech in Mechanical Engineering प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह भारत का पहला ऐसा कोर्स है जिसमें विद्यार्थी पहले सेमेस्टर से ही इंडस्ट्री का हिस्सा बनेंगे।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
