इस फोन के कैमरा के आगे फीका है आईफोन, डील में पाए 13 हजार का डिस्काउंट

अगर आपको भी होली की त्यौहार में किसी डील में बढ़िया फोन की तलाश है तो एमेजॉन (Amazon) पर OnePlus 9 Pro 5G बेस्ट ऑफर में है. इस फोन पर 13 हजार रूपए तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इनबिल्ट एलेक्सा ,5G नेटवर्क और टॉप क्वालिटी के 50MP कैमरे के साथ इस स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स भी नंबर वन हैं.
इस स्मार्टफोन में Hasselblad की ओर से को डेवेलप्ड ट्रिपल रियर कैमरा (triple rare camera set up) है जिसमें 48 मेगा पिक्सल का मुख्य कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मौजूद है. इस कैमरे में बेहद ब्यूटीफुल नेचुरल फोटो खींची जा सकती हैं इसके साथ ही फोटोज का कलर कॉम्बिनेशन भी परफेक्ट रहता है. इस स्मार्टफोन में 8K तक की गुणवत्ता के वीडियो भी बना सकते हैं. अपको बता दे कि Hasselblad स्वीडन की एक कंपनी है जो मुख्य रुप से कैमरा और फोटोग्राफी के इक्विपमेंट (equipment) बनाती है. इसमें 1/1.56” साइज के सेंसर दिये गए हैं साथ ही 8 Megapixel Telephoto lens दिये गए हैं. बात करे फ्रंट सेटअप की तो 2 Megapixel Monochrome कैमरा और 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया है. आईफोन और सैमसंग (iPhone and camera) को टक्कर देने वाले इस स्मार्टफोन में सिल्वर, ग्रीन और ब्लैक कलर (silver, green and black) का ऑप्शन मिल रहा है.

बात करे फोन की कीमत और अन्य ऑफरो की तो भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 64,999 है और इस फोन पर SBI कार्ड से payment करने पर instantly 8 हजार का भारी डिस्काउंट मिल जाता है, इतना ही नही इस फोन को खरीदने पर 5 का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है. इन दोनों ऑफर्स के साथ ही 17,900 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलता है, अच्छी बात ये है की इसे खरीदने के लिए No Cost EMI का ऑप्शन भी है.

बात करे फोन के स्पेसिफिकेशन की तो इस फोन में 8GB RAM ke साथ 128GB Storage मिलती है और साथ ही इसका स्पेशल फीचर ‘बिल्ट इन एलेक्सा’ भी है. इसके साथ ही इस फोन में Adreno 660 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 (QUALCOMM snapdragon 888) प्रोसेसर है. Fluid AMOLED display के साथ फोन का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है और इसमें लेटेस्ट LTPO टेक्नोलोजी भी है।

ये भी पढ़ें : बेटे को थी सेरेब्रल पाल्सी, बीमारी से सीख नडेला ने डेवलप किए कंप्यूटर्स

इस स्मार्टफोन में एंड्रियोड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम (android 11 based oxygen operating system) है और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500 mAh की बैटरी है जो अच्छा खासा बैकअप देती है, साथ ही फोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग केपेबिलिटी भी है.

Exit mobile version