कुछ दिनों पहले ही कंगना रनौत ने अपनी सोशल मीडिया पर पहले पोस्ट किया और फिर उसे डिलीट कर दिया। इस पोस्ट में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले एकता कपूर के शो को होस्ट करने की बात की थी। अब तक इस बात की एकता कपूर की तरफ से पुष्टि नहीं हुई थी कि इस शो को कंगना होस्ट करने वाली है। गुरुवार को एकता कपूर ने अपने रियलिटी शो की अधिकारिक घोषणा कर दी है। जैसा कि पहले से खबरें आ रही है कि कंगना रनौत इस शो को होस्ट करेंगी और इसके जरिए ओटीटी पर अपनी पारी शुरू करेंगे। मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकता और कंगना ने शो के बारे में जानकारी दी और इसके नाम और फॉर्मेट के बारे में भी बताया।
उन्होंने बताया कि शो का नाम लॉकअप है। यह एक सेलिब्रिटी रियलिटी शो होगा जिसमें 16 कंटेस्टेंट होंगे। उन्हें दो जेलनुमा लॉकअप में 72 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। एक सेलिब्रिटी जेलर भी होगा। शो में कंटेस्टेंट को बेसिक सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना होगा और हर स्तर पर उनसे टास्क करवाया जाएगा। कंगना ने कहा कि ये आपके बड़े भाई का घर नहीं है ये मेरी जेल है। शो में पसंदीदा कंटेस्टेंट को ऑडियंस वोट कर सकते हैं लेकिन 50 फीसदी वोट की पावर कंगना के पास होगी। खबरों की मानें तो ये शो एक अमेरिकी शो पर बेस्ड है।
कंगना इस शो के जरिए बतौर होस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही है। शो एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर आएगा मेकर्स का दावा है ऐसा शो दर्शकों ने किसी प्लेटफार्म पर पहले कभी नहीं देखा होगा। जहाँ एक तरफ कंगना इस शो को लेकर चर्चा में बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ बतौर प्रोड्यूसर अपनी आने वाली फ़िल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर भी वह काफी उत्साहित हैं।