
जानिए व्हाट्सएप का यूक्रेन कनेक्शन, आखिर क्यों किया गया था लॉन्च?

युद्ध के गंभीर संकट का सामना कर रहा है युक्रेन फिलहाल धीरे-धीरे रूस के शिकंजे में कसता जा रहा है। देखा जाए तो उसके बाद यूक्रेन ही यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्रफल वाला देश है और इसके साथ ही यह दुनिया की दिग्गज कंपनियों का गढ़ भी रहा है जिसने देश में कई बड़ी कंपनियों को जन्म दिया। इसके साथ ही यूरोप को टेक स्टार्टअप देश के तौर पर भी जाना चाहता है और यह आईटी आउटसोर्सिंग देश भी है, तो चलिए जानते हैं कि आखिर किन किन कंपनियों का नाता रहा है यूक्रेन से…
Whatsapp
अगर बात करें यूक्रेन में जन्मी तक कंपनियों के यह तो उसमें पहला नाम आता है व्हाट्सएप का जी हां बहुत कम लोगों को ही मालूम होगा कि पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को बनाने वाले जॉन कॉम यूक्रेन के मूल के नागरिक थे वह यूक्रेन में पैदा हुए और उन्होंने जनवरी 2009 में व्हाट्सएप की स्थापना की थी। वैसे तो इस ऐप की शुरुआत स्टेटस देखने के लिए की गई थी और फिर बाद में ये इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर पॉपुलर हो गया, जिसे सन 2014 में फेसबुक ने 19 बिलीयन डॉलर (तकरीबन 1,43,100 करोड रुपए) में खरीद लिया था।
जॉन कॉम का जन्म यूक्रेन की राजधानी कीव में 24 फरवरी 1976 को हुआ था, लेकिन 16 साल की उम्र में कौम अपनी दादी और मां के साथ कैलिफ़ोर्निया के माउंटव्यू शिफ्ट हो गए जबकि उनके पिता को भी बाद में कैलिफ़ोर्निया जाना था लेकिन वह कुछ कारणों से यूक्रेन में ही रह गए। आपको बता दें कि कि यूक्रेन की राजधानी है जहां पर फिलहाल रूस धीरे-धीरे अपनी सेना को आगे बढ़ा रहा है।
Paypal
व्हाट्सएप की तरह ही Paypal यूक्रेन के एक प्रवासी नागरिक मैक्स लैबचिन ने बनाया था। उन्होंने शुरू में इंफिनिटी और x.com से शुरू किया लेकिन दिसंबर 2002 में मैक्स ने pqypal छोड़ दिया जिसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म E-Bay ने खरीदा और साल 2012 में मैक्स ने यूएस बेस्ड ‘बाय नऊ पे लेटर’ प्लेटफॉर्म Affim शुरू किया, साथ ही इन्होंने सोशल ऐप slide.com भी बनाया।
Snapchat
विश्व में बहुत ज्यादा लोकप्रिय फोटो शेयरिंग एप Snapchat की पैरंट कंपनी Snap है जिसे साल 2015 में फोटोग्राफी स्टार्टअपLooksery ने खरीद लिया, जिसके को-फाउंडर यूक्रेन बेस्ड Yurii Monastyrshin थे और यह डील 1,130 करोड़ में हुई थी जो कि यूक्रेन के इतिहास का सबसे बड़ा अधिग्रहण माना जाता है।
Grammarly
टाइपिंग असिस्टेंट ग्रामरली भी एक बड़ी कंपनी मानी जाती है जिसकी स्थापना यूक्रेन मे ही हुई थी इसके संस्थापक Max Lytvyn और Alex Shevche यूक्रेन में पैदा हुए थे