7 से 14 Valentine’s Week: इन तरीकों से वैलेंटाइन को बनाए खास, इन खास तरीकों से जीते अपने प्यार का दिल

वैलेंटाइन के सप्ताह का आगाज रोज डे के साथ शुरू हो चुका है। जिसके बाद आज का दिन हर कपल एक दूसरे को प्रपोज कर मनाने की कोशिश में लगा हुआ है। पूरी दुनिया इस वैलेंटाइन के पल को अपनी तरफ से खास बनाने में जी जान लगा देती है। हमने भी कोशिश की है कि आपके इस पल को और भी खास और बेहतर बनाया जाए। दरअसल कोरोना के डर से हर कोई सावधानी बरतने की कोशिश कर रहा है। आपकी इसी कोशिश में हम सहयोग करने की पहल कर रहे हैं। जी हां, आप इस पल को सावधानी के साथ खास मना सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैलेंटाइन डे को कैसे कस्टमाइज्ड और यूनीक बनाएं, जिससे बेहतर सेलिब्रेशन के साथ आप भी पूरी तरह से सेफ रहेंगे।

फूलोंभरा दें सरप्राइज
फूल प्यार जाहिर करने का सबसे अच्छा जरिया है। इसलिए तो वैलेंटाइन सप्ताह की शुरूआत इसी से होती है। आप अपने चाहने वाले के घर को फूलों से सजवा सकते हैं। हर जगह उसकी पसंद के फूल से डेकोरेशन करवा दें ताकि वह पूरी तरीके से सरप्राइज और खुश हो जाए। क्यों है ना यह बेहतर ऑप्शन!

घर पर ही फील कराए रिलेक्सशेसन मोमेंट
इस दिन को यादगार बनाने के लिए आप घर पर होम स्पा सर्विस का अरेंजमेंट करा सकते हैं। और हां अगर आप किसी और का इंटरफिअरेंस नहीं चाहते तो होम स्पा का भी प्लान कर सकते हैं। जिसके लिए आपको स्पा शीट, मास्क, स्नैक्स, मैग्जीन, अरोमा कैंडल और स्पा क्रीम की बस जरूरत होगी। इस तरह आप बिलकुल रिलैक्स फील करेंगे।

पार्टनर के साथ करें कुकिंग
कैंडल लाईट डिनर के लिए बाहर क्या जाना, इसके लिए आप दोनों ही किचन में डिनर का मेन्यू डिसाइड करिए और फिर रोमांटिक कैंडल लाईट डिनर का आनंद लीजिए। हां, अगर और इस पल को और भी खास बनाना है तो आप म्यूजिक और बोनफायर का इंतजाम कर दीजिए।

बिना परफेक्ट ड्रेसअप के फील है अधुरी
कोविड के कारण हर कोई घर तक सीमित रह गया है। ना कही बाहर जाना, ना कोई पार्टी एन्जवाॅय करना, ना किसी से मिलना आदि। पर इस वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए आप अपने आपको ड्रेसअप करें, सजाए और संवारे। तभी तो असली डेटिंग वाली फीलिंग आएगी।

छत पर या लाॅन में करें डेट का प्लान
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आप डेट का इंतजाम छत पर या लाॅन में कर सकते हैं। इस स्पेस को आप और भी खूबसूरत पल बनाने के लिए फूलों और रंग बिरंगी लाईट से सजा सकते हैं।

घर पर ही बनाए सिनेमा हाॅल जैसा माहोल
नेटफिलक्स, अमेजन, हाॅटस्टार जैसी आॅनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग के जरिए आप कई फिल्मों के ऑप्शन को ऑप्ट कर वैलेंटाइन नाईट को खास बना सकते हैं। जिसके लिए आप साथ में पाॅपर्कान और सॉफ्ट ड्रिंक्स भी रख सकते हैं।

पाटर्नर को कस्टमाइज गिफ्ट देकर करें खुश
फोटो फ्रेम, टेबल लैंप, की चेन, तकिया और काॅफी मग आदि ऐसे कितने ही ऑप्शन है जिसे आप वैलेंटाइन डे थीम के तौर पर इनका इस्तेमाल कर एक यूनिक गिफ्ट तैयार कर अपने पाटर्नर को दे सकते हैं।

 

Exit mobile version