आइए जानें वास्तु शास्त्र किन चीजों को घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं

वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुख सुविधाओं से भरा हुआ जीवन बिताना चाहता है अच्छा जीवन बिताने के लिए जाहिर सी बात है कि पैसों की जरूरत पड़ती है कुछ लोगों को कम प्रयास में ही मां लक्ष्मी का साथ मिल जाता है जबकि कई लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी लक्ष्मी के दर्शन नहीं होते हैं। कहीं ऐसा तो नहीं है कि वह लोग कड़ी मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन घर में कुछ ऐसे काम कर रहे हैं जिनकी वजह से उनके घर में पैसा रुक नहीं पा रहा है।

तो आइए हम आपको बताते हैं कि किन कारणों से आपका समय पैसों को लेकर खराब चल सकता है ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घर में मौजूद कई चीजों से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं ।

आइए जानें वास्तु शास्त्र किन चीजों को घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं .।

घोड़े की नाल -घोड़े की नाल पर नींबू मिर्ची लगा कर घर के दरवाजे के बीच में टांग दें कहते हैं कि ऐसा करने से घर को किसी की भी नजर नहीं लगती है साथ ही घर में लक्ष्मी आती है और सुख समृद्धि का वास होता है।

विंड चाइम -घर में विंड चाइम लगाने से घर का माहौल सकारात्मक होता है और इसका सीधा प्रभाव हमारे भाग पर पड़ता है विंड चाइम से घर का वास्तु दोष भी दूर हो जाता है और मां लक्ष्मी का वास होता है।

चाइनीस सिक्के- फेंगशुई में चाइनीस सिखों को बेहद ही शुभ माना गया है ऐसी मान्यता है कि 3 सिक्के एक लाल रिबन में बांधकर घर में रखते हैं तो घर की नेगेटिविटी दूर हो जाती है 3 सिक्कों को त्रिभुवन का प्रतीक माना जाता है यह तीन देवियों के प्रति भी माने जाते हैं लाफिंग बुद्धा घर में धन की गति पकड़े हुए।

लाफिंग बुद्धा – को घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है वास्तु शास्त्र के मुताबिक लाफिंग बुद्ध की प्रतिमा 2 इंच से ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए लाफिंग बुद्धा को भी सुख समृद्धि एवं पैसे का प्रतीक माना जाता है।

Exit mobile version