ट्रेंडिंगभारत

पोलैंड बॉर्डर पर अफरा-तफरी का माहौल, सेना ने स्टूडेंट्स को लात मार-मार कर भगाया

राजस्थान के हजारों स्टूडेंट यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग के बीच फसे हुए है। लात मार-मार कर यूक्रेन की आर्मी के जवान उन्हें बॉर्डर से भगा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उनपर फायरिंग भी की जा रही है। उन छात्रों पर ऐसी मुसीबत है कि उन्हें सुरक्षित जगह जाने का कोई साधन नहीं मिल रहा है। वहां पर सिर्फ ट्रेनें ही चल रहीं हैं जिसमे किसी भी भारतीय को जगह नहीं दी जा रही है। राजस्थान के स्टूडेंट्स यूक्रेन के खार्किव में फंसे हुए है। ये सभी छात्र MBBS की पढ़ाई VN Karazin Kharkiv National Medical University से कर रहे हैं।

 

यूक्रेन से रूस का बॉर्डर 40-50 किलोमीटर की दूरी पर है। यूक्रेन की सेना ने पोलैंड बॉर्डर पर पहुंचे इंडियंस के सामने हवाई फायरिंग तक की हैं। इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। लात मार-मार कर आर्मी के जवानों ने बॉर्डर से इंडियंस को खदेड़ दिया है। बॉर्डर के पास होने के कारण वहां लगातार हमले हो रहे हैं। रूस के सैनिक लगातार गोलीबारी कर रहे हैं। लोगों को खाने-पीने की चीजों और बूंद-बूंद पानी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।

 

आज इंडियन एम्बेसी के शेल्टर होम में कीव में मौजूद स्टूडेंट को लाया गया। राजस्थान की एक स्टूडेंट ने कहा कि अधिकारी रात को भी डरा रहे थे वे बार-बार कह रहे थे, भाग जाओ यहां से। स्टूडेंट ने कहा कि अधिकारी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बात करने के बाद नरम पड़े थे।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks