पीएम मोदी 17 सितंबर को करेंगे पीएम मित्रा पार्क धार में शिलान्यास, 91 कंपनियों को 1300 एकड़ भूमि आवंटित

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को धार के भैंसोला में पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। 91 कंपनियों को 1300 एकड़ भूमि आवंटित, 23,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश और लाखों रोजगार सृजन की उम्मीद।

मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस परियोजना में अब तक 91 कंपनियों को लगभग 1,300 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है, जिससे 23,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश और लाखों रोजगार सृजन की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि पार्क में देश की प्रमुख 114 टेक्सटाइल कंपनियों से 23,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें से 91 कंपनियों के आवेदन स्वीकृत कर लगभग 1,294 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस निवेश से 72,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे, जबकि पार्क पूरी तरह विकसित होने पर यह संख्या 3 लाख तक पहुंच सकती है।

also read: मंदसौर में बड़ा हादसा टला, मुख्यमंत्री मोहन यादव के हॉट…

प्रमुख निवेश प्रस्ताव और कंपनियां

पीएम मित्रा पार्क में कई बड़ी टेक्सटाइल कंपनियां निवेश कर रही हैं। इनमें वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड को 190 एकड़ में 2,000 करोड़ रुपये, जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज को 58 एकड़ में 2,515 करोड़ रुपये, ट्राइडेंट लिमिटेड को 180 एकड़ में 4,881 करोड़ रुपये सहित कई अन्य कंपनियों ने निवेश किया है। ये निवेश यार्न, फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन की पूरी वैल्यू चेन को विकसित करेंगे और प्रदेश के टेक्सटाइल उद्योग को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाएंगे।

पीएम मित्रा पार्क की भूमि आवंटन स्थिति

पीएम मित्रा पार्क की कुल 2,158 एकड़ भूमि में से लगभग 1,300 एकड़ भूमि का आवंटन हो चुका है। शेष भूमि भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी। भूमि पूजन के बाद उद्योगों का निर्माण कार्य शुरू होगा और निवेश का लाभ तेजी से धरातल पर दिखेगा।

यह परियोजना न केवल मध्यप्रदेश के आर्थिक विकास को गति देगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी, जिससे लाखों परिवारों का जीवन स्तर सुधरेगा।

For English News: http://newz24india.in

Exit mobile version