बिग बाॅस एक्स कंटेस्टेंट नैना सिंह का खुलासा, इन लोगों ने मेरा करियर किया बर्बाद

टेलीविजन के मशहूर सीरियल कुमकुम भाग्य से लोकप्रियता हासिल करने वालीं एक्ट्रेस नैना सिंह ने अब शो के मेकर्स पर ही उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है। पिछले काफी समय से छोटे पर्दे से दूर नैना सिंह ने अपने हाल के इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए। बिग बॉस के सीजन 14 में नजर आ चुकीं नैना ने यह भी कहा कि उन्हें सलमान खान के शो का हिस्सा बनने का खेद आज भी है, उसकी वजह से उनका करियर पूरी तरह से चौपट हो गया है।

करियर बर्बाद करने की मिली है धमकी
एक्ट्रेस नैना सिंह ने बताया कि कुमकुम भाग्य छोड़ने के बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान उनके हाथ से 3 बड़ी वेब सीरीज भी निकल गई। इतना ही नहीं नैना के मुताबिक सीरियल के निर्माताओं ने उनका करियर बर्बाद करने की धमकी दी और उन्हें डराया भी। नैना ने दावा किया कि उनके हाथ से 3 प्रोजेक्ट इसलिए निकल गए क्योंकि पावरफुल लोगों ने उनके साथ डर्टी पॉलिटिक्स की।

लात मार के मुझे निकाला बाहर!
नैना ने अपना करियर बर्बाद करने के लिए बिग बॉस को भी जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि शो के मेकर्स ने उनका काफी वक्त बर्बाद किया। नैना सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कुमकुम भाग्य छोड़ते समय मेकर्स ने कहा था कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि मुझे कहीं काम न मिले। इसके बाद तीन वेब सीरीज से मुझे लात मार के निकाल दिया गया और तब अहसास हुआ कि मेरे साथ क्या हो रहा है।

बिग बॉस करने के बाद काम मिलना बंद
नैना ने ये भी कहा कि बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। कई लोग ये कहने लगे थे कि उन्होंने रिएलिटी शो में काम किया है, इसलिए वो फिट नहीं बैठेंगी। नैना को आज भी बिग बॉस 14 करने का मलाल है। नैना ने बताया कि शो के मेकर्स ने 3 हफ्तों तक उन्हें एक होटल में रोक के रखा था, उन्हें नहीं पता था कि शो में उनकी एंट्री वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर होगी। शो में उनके कई ऐपिसोड को टेलीकास्ट भी नहीं किया गया।

कुमकुम भाग्य के मेकर्स से मिलना चाहती हैं नैना
नैना ने ये भी कहा कि वह कुमकुम भाग्य के मेकर्स से मिलकर कहना चाहती हैं कि अगर वो काम नहीं दे सकते तो उन्हें काम देने वाले मेकर्स को मना भी न करें। इससे उनका करियर बर्बाद हो रहा है। नैना ने कहा, लोगों को किसी का करियर बर्बाद करने में क्या मजा आता है। कुमकुम भाग्य के मेकर्स की तरफ से 9 महीने का टर्मिनेशन लेटर दिया गया था जबकि वक्त केवल 6 महीने का था।

काफी अकेलापन होता है महसूस
नैना सिंह ने कहा, मैंने हमेशा अपने को-स्टार्स को परिवार की तरह माना है लेकिन बिग बॉस में रहने के दौरान उनमें से किसी ने सपोर्ट नहीं किया। मैं अब ऐसे लोगों के अपनी लाइफ में नहीं चाहती जो फेक हैं। फिलहाल नैना अभी अपनी मां के साथ रहती हैं उन्हें कुत्तों से काफी लगाव है। नैना के पास 8 डॉग्स हैं। उन्होंने कहा, हमारी इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अकेले रह रहे हैं और उनके पास बात करने के लिए कोई नहीं है। यह बहुत ही निराशाजनक है। मैं बहुत उदास हो गई हूं लेकिन मैं इसके बारे में बात नहीं करती।

 

Exit mobile version