भारत में लॉन्च हुई नॉइस की स्मार्टवॉच, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Noise ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्ट वॉच Noise ColorFit Icon Buzz को लॉन्च कर दिया है जिसका सभी लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था. इस स्मार्ट वॉच में sp02 मॉनिटर 7days बैटरी लाइफ 24 * 7 हार्ट रेट मॉनिटर, इसके साथ इस वॉच में और भी बहुत कुछ है. जिनको इंतजार था इस स्मार्टवॉच का वे इसकी कीमत से लेकर वॉच की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी जान सकते हैं.

Noise ColorFit Icon Buzz की कीमत –

Noise ColorFit Icon Buzz स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 3499 रुपये है. अगर स्मार्ट वॉच की ओरिजिनल कीमत देखी जाए तो 4999 रुपये है. भारत में स्मार्ट वॉच की बिक्री आज दोपहर 2:00 बजे से शुरू हो चुकी है. और Noise की इस नई स्मार्टवॉच आपको तीन कलर में मिल सकती है- जेट ब्लैक, सिल्वर ग्रे और ऑलिव गोल्ड.  आप इन तीनों कलर में से कोई भी ले सकते हैं.

Noise ColorFit Icon Buzz के फीचर्स –

भारत में लॉन्च इस नई स्मार्ट वॉच में काफी पसंदीदा फीचर्स हैं, जैसे कि इसमें 1.6 9 इंच का TFT LCD डिस्प्ले 24 * 28 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसमें आपके लिए 100 से ज्यादा कस्टमाइज होने वाली क्लाउड बेस्ट वॉच फेसेज है जिससे कि आप अपनी पसंद के अनुसार वॉच को कस्टमाइज कर सकें. इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा. इसके साथ ही इस वॉच में लाउडस्पीकर और एक बिल्ट-इन माइक भी है, जिसे कि आप कलाई पर वॉच बंधी होने के साथ भी बड़ी आसानी से किसी को कॉल कर सकते हैं और कॉल रिसीव भी कर सकते हैं.

मिलेंगे 9 स्पोर्ट्स मोड
इन सभी फीचर्स के अलावा इसमें आपको 9 स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे- जैसे रनिंग, वाकिंग, साइकिलिंग, योगा इत्यादि.
इस वॉच की सबसे खासियत यह है कि इस वॉच को एक बार चार्ज करने पर आप आसानी से 7 दिनों तक इसे चला सकते हैं. और इसको 2 घंटे में फुल चार्ज भी किया जा सकता है. अगर स्मार्ट वॉच की वजन की बात की जाए तो यह 44.5×36.5×11 मिमी और 50 ग्राम की है।

Exit mobile version