पंजाब में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की डेडलाइन नजदीक, प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए शनिवार-रविवार को भी नगर निगम ऑफिस खुले रहेंगे।
वन टाइम सेटलमेंट स्कीम: पंजाब के सरकारी नगर निगम ने एक अहम निर्णय लेते हुए 26 और 27 जुलाई (शनिवार और रविवार) को भी प्रॉपर्टी टैक्स के भुगतान के लिए कार्यालय खुली रखने का ऐलान किया है। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की डैडलाइन 31 जुलाई को समाप्त हो रही है। अब तक टैक्स न जमा करने पर 18% ब्याज व 20% पैनल्टी देने का नियम लागू होगा, इसलिए लोगों को राहत देने और ब्याज‑पैनल्टी से बचने के लिए यह विशेष उपाय किया गया है।
छुट्टियों में भी रहेगी सेवाएं, लोगों को दी जाएगी पूरी जानकारी
कमिश्नर आदित्य ने चारों जोनों के अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया कि डैडलाइन समाप्ति से पहले जितना हो सके अधिक से अधिक लोग टैक्स जमा कर सकें। बॉंड‑टलपे अपने SMS अलर्ट भी भेजे जा रहे हैं, जिससे जनता को समय रहते जागरूक किया जा सके। इसके साथ ही फील्ड में टैक्स कलेक्शन कैम्प भी लगाये जा रहे हैं, जिससे हर इलाके तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।
also read:- पंजाब में येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में 27 जुलाई से…
हर हफ्ते ₹2.5 करोड़ की वसूली का टार्गेट निर्धारित
नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों को साप्ताहिक ₹2.5 करोड़ की टैक्स वसूली सुनिश्चित करने का टार्गेट सौंपा गया है। कमिश्नर ने साफ किया कि नक्शा पास न होने पर अवैध बिल्डिंग निर्माण के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। इससे व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी और अव्यवस्था नियंत्रित होगी।
भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच ‘एमटीपी विजय’ को राहत नहीं मिली
मीटिंग में भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से ट्रांसफर किए गए एमटीपी विजय का नाम भी चर्चा में आया। स्थानीय बॉडीज विभाग द्वारा अबोहर में ट्रांसफर किए जाने के बाद भी, अब तक उन्हें कार्यभार से मुक्त नहीं किया गया है। बताया गया है कि उन्होंने नक्शा पास न होने पर पेंडिंग केसों में एतराज देखा और कारवाही में देरी की। ऐसे व्यवहार के चलते अब उनकी रिलीविंग प्रक्रिया स्थगित है।
For More English News: http://newz24india.in
