विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

OnePlus TV Y1S Edge और OnePlus TV Y1S ,आज से सेल के लिए उपलब्ध |

स्मार्टफोन की तरह आज के समय में टीवी भी ज्यादा स्मार्ट होता जा रहा है। जिसकी वजह से आजकल लोग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मार्ट टीवी अपने घर पर ज्यादा लेकर आ रहे हैं। इन स्मार्ट टीवी की बड़ी स्क्रीन पर कॉन्टेंट देखने का अलग ही मज़ा होता है। यदि आप भी कम दाम में ऐसा स्मार्ट टीवी देख रहे हैं, जिसमें आपको सिनेमैटिक साउंड और विविड डिस्प्ले के साथ साथ सीमलेस IoT कनेक्टिविटी और प्रीमियम डिजाइन मिलता है ।

OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge जो हाल ही में लॉंच हुई है आप इन्हें ख़रीद सकते हैं। वनप्लस ने अपनी दोनों टीवी सोमवार 21 फरवरी 2022 से यानी आज से सेल के लिए उपलब्ध करा चुकी है। OnePlus TV Y1S आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुकी है , वहीं OnePlus TV Y1S Edge ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध है। इन दोनों टीवी में 43 इंच और 32 इंच के वेरिएंट दिए गये है।

OnePlus TV Y1S की स्क्रीन 32 इंच की है । इस TV की कीमत 16,499 रुपये है। वहीं इसके 43 इंच के वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।OnePlus TV Y1S Edge के 32 इंच की है । इसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसके 43 इंच वेरिएंट की कीमत 27,999 है।oneplus की इन TV को आप Amazon, Flipkart, OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट से ख़रीद सकते है । यह सेल 21 फरवरी से आयोजित की जाएगी।OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge के 32 इंच वेरिएंट पर वनप्लस रेड केबल क्लब के मेंबर्स को 500 रुपये की आकर्षक छूट मिलेगी। वही बात करे OnePlus TV Y1S Edge के 43 इंच वेरिएंट की तो इस पर रेड केबल क्लब के मेंबर्स को  750 रुपये की छूट दी जा रही है।

OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge ये दोनों ही tv आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android TV 11 पर कार्य करते हैं। दोनों tv में 32 इंच और 43 इंच के डिस्प्ले साइज का ऑप्शन दिया गया हैं। OnePlus TV Y1S Edge में फुल एचडी रेजोल्यूशन और OnePlus TV Y1S में एचडी रेजोल्यूशन मिलता है। इन दोनों स्मार्ट टीवी में HDR10, HDR10+, HLG फॉर्मेट सपोर्ट करता है। इन tv के डिस्प्ले स्क्रीन को कम ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफ़िकेट भी मिला है।OnePlus TV Y1S Edge और OnePlus TV Y1S को ALLM मिलता है, जिसके बारे में onepuls का दावा है कि यह यूजर्स के एक अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। इन tv में वनप्लस कनेक्ट 2.0 के उपयोग के साथ यूजर अपने स्मार्टफोन को टीवी से कनेक्ट कर सकता है और रिमोट कंट्रोल के रूप अपने स्मार्ट फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button