Paralympic Games 2024 में भारत के लिए 2 सितंबर का दिन खास और ऐतिहासिक रहा, क्योंकि भारत ने एक ही दिन में एक या दो नहीं, बल्कि कुल 8 मेडल जीते, जिसमें दो गोल्ड मेडल भी शामिल थे। अंतिल दूसरी बार परचम लहारने में सफल रहे।
Paralympic Games 2024: भारत के लिए 2024 के पैरालंपिक खेलों में ऐतिहासिक दिन था। भारतीय खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक ही दिन में कुल आठ मेडल जीते। इनमें से दो गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुए। नितीश कुमार ने पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता, जबकि भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता। इसी दिन भारत को 3-3 सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी मिले। 1 सितंबर तक भारत के खाते में 7 पदक थे, लेकिन 2 सितंबर से 15 पदक हो गए।
दिन की शुरुआत सिल्वर मेडल से योगेश कथुनिया ने की। मेंस डिस्कस थ्रो एफ56 में उन्हें रजत पदक मिला। नितीश कुमार ने बाद में बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल3 में गोल्ड मेडल जीता, जो पेरिस 2024 में भारत का दूसरा स्वर्ण पदक था। भारत ने इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल जीता। बैडमिंटन वुमेंस सिंगल्स SU5 में मनीषा रामदास ने कांस्य पदक जीता, जबकि तुलसीमति मुरुगेसन ने रजत पदक जीता। आईएएस सुहास यथिराज ने बैडमिंटन में भारत को एक और पदक दिलाया। उनके पास मेंस सिंगल्स एसएल4 में सिल्वर मेडल था। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भी वे पदक जीते थे।
भारत की मिक्स्ड टीम ने आर्चरी में कंपाउंड ओपन में कांस्य पदक जीता। ये पुरस्कार राकेश कुमार और शीतल देवी को मिले। रात में, सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो एफ64 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया, जो खेलों में दिन का दूसरा और तीसरा स्वर्ण पदक था। साथ ही, नित्या श्री सिवान ने वुमेंस सिंगल्स एसएच6 में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जो दिन का भारत के लिए पैरालंपिक गेम्स 2024 में 8वां मेडल था।
अब तक पैरालंपिक 2024 में इन्होंने जीते हैं पदक
अवनि लेखरा – गोल्ड
मोना अग्रवाल – ब्रॉन्ज
प्रीति पाल – ब्रॉन्ज
मनीष नरवाल – सिल्वर
रुबीना फ्रांसिस – ब्रॉन्ज
प्रीति पाल – ब्रॉन्ज
निषाद कुमार – सिल्वर
योगेश कथुनिया – सिल्वर
नितीश कुमार – गोल्ड
मनीषा रामदास – ब्रॉन्ज
तुलसीमति मुरुगेसन – सिल्वर
सुहास यथिराज – सिल्वर
राकेश कुमार/शीतल देवी – ब्रॉन्ज
सुमित अंतिल – गोल्ड
नित्या श्री सिवान – ब्रॉन्ज