पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले – घोर परिवारवादियों को भारत का पराक्रम नहीं पसंद

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज UP के बस्ती में जनसभा को संबोधित कर रहे जहां उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस (indian national Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत (Operation Ganga) हम यूक्रेन (Ukraine) से हजारों भारतीयों (indians)को वापस अपने देश भारत ला रहे हैं और हमारे जो भी बेटे-बेटी अभी भी वहां पर फंसे हुए हैं, उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ अपने-अपने घर पहुंचाने के लिए भारत सरकार दिन-रात जोरों शोरो से अपना काम कर रही है. लेकिन भारत का ये पराक्रम, ये मेहनत दिल्ली और यूपी में मौजूद कुछ घोर परिवारवादी लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता. ये लोग आज भी हमारी सेनाओं द्वारा किए गए पराक्रम और शौर्यता का सबूत मांगते हैं, उनके सामर्थ्य पर प्रश्न चिन्ह लगाते है, उन पर विश्वास नहीं करते. इसलिए ऐसे लोगों से यूपी की जनता को ऐसे लोगों से बहुत सतर्क रहना है.

प्रधानमन्त्री ने आगे कहा, ”जो लोग अपने ही देश की सेनाओं की ज़रूरतों को हमेशा नजरअंदाज करते रहे, वो परिवारवादी लोग देश को कभी मजबूत नहीं कर सकते. जिन लोगों का दिल, देश में बम धमाके करने वाले आतंकियों के लिए धड़कता है, उन पर दया करते है, वो कभी देश को सशक्त नहीं बना पाएंगे. पहले की सरकारों की जो भी नीतियां थीं, उन्होंने हमेशा विदेश से सामान मंगाने पर ही जोर दिया और इन लोगों को भारत का दूसरे देशों पर निर्भर बने रहना अच्छा लगता है, ये लोग आत्मनिर्भर भारत नही चाहते थे. इन्हें सिर्फ अपना कमीशन नजर आता है, इसलिए ये लोग कभी आत्मनिर्भर भारत की बात नहीं करते, आत्मनिर्भर भारत नही चाहते. विदेश वे मिलने वाले कमीशन के लिए जीने वाले परिवारवादी लोग देश के किसान के हित और राष्ट्र के हित के लिए कदम नहीं उठा सकते. ये किसी भी जाति के नहीं होते, ये किसी भी समाज के सगे नहीं होते. इनके लिए अपना ही स्वार्थ सबसे बड़ा है, वही देखते हैं

 

 

पिछले चुनाव में सपा व कांग्रेस के गठबंधन पर तंज कसते हुए PM मोदी ने कहा, ”2017 चुनाव में जिनके साथ ये घूमते थे, 2019 में उनका ही साथ छोड़कर दूसरों का साथ पकड़ लिया और फिर उनका भी साथ छोड़ दिया, 2022 में अब ये नए साथी लेकर आए है. जो हरबार अपने फायदे के चक्कर में अपने साथियों को छोड़ देते हैं, वो लोग आपका साथ देंगे क्या?”

 

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, ”आज UP में 5वें चरण का मतदान हो रहा है और आज उत्तरप्रदेश में BJP-NDA की प्रचंड बहुमत वाली सरकार पर जीत का एक और ठप्पा लगने वाला है. उत्तरप्रदेश को दंगामुक्त बनाने के लिए, गुंडामुक्त बनाए रखने और UP के सर्वोत्तम विकास के लिए, UP के लोगों का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है. आज देश के वीर सपूत चंद्रशेखर आज़ाद जी के बलिदान दिवस पर देश अपने सपूत को याद कर रहा है. कल बालाकोट एयरस्ट्राइक के तीन साल पूरे होने पर भारत ने अपनी वायुसेना (Indian Airforce) के पराक्रम को भी याद किया. अपको याद दिला दू की इसी दिन हमारे शूरवीरों ने देश को चुनौती देने वालों को उनके घर में ही घुसकर मारा था.”

Exit mobile version