पंजाब पुलिस का ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान जारी, 185वें दिन 359 जगहों पर छापेमारी, 95 तस्कर गिरफ्तार, 52 को नशा छुड़ाने को किया राजी।
पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में चल रहे विशेष अभियान “युद्ध नशों के विरुद्ध” का आज 185वां दिन था। मंगलवार को पंजाब पुलिस ने राज्यभर के 359 स्थानों पर एक साथ छापेमारी करते हुए 95 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।
इस व्यापक कार्रवाई के तहत पुलिस ने 64 एफआईआर दर्ज कीं और भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए। बरामदगी में शामिल हैं:
-
433 ग्राम हेरोइन
-
29 किलो भुक्की
-
910 नशीली गोलियां/कैप्सूल
-
₹3.5 लाख की ड्रग मनी
अब तक 28,025 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
इस राज्यव्यापी अभियान के तहत पिछले 185 दिनों में कुल 28,025 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियान को पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के निर्देशों पर चलाया जा रहा है।
52 लोग नशा मुक्ति के लिए हुए तैयार
पंजाब सरकार की तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन, नशा छुड़ाना और रोकथाम (Enforcement, De-addiction, Prevention – EDP) के अंतर्गत, पुलिस ने 52 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास के लिए तैयार किया।
यह जानकारी विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने साझा की। उन्होंने बताया कि 78 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिसकर्मियों की 150+ टीमें इस एक्शन में शामिल रहीं।
पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान 381 संदिग्धों की जांच भी की।
पंजाब सरकार की ड्रग्स के खिलाफ सख्त नीति
मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार, राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर, डीसी और एसएसपी को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही, सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट उप समिति गठित की है, जो इस अभियान की निगरानी कर रही है।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x
