चंडीगढ़(एएनआई): पंजाब विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं लेकिन कोई दिन ऐसा नहीं गुजरता जब किसी मुद्दे पर सियासत न गरमाती हो। पंजाब कांग्रेस का चेहरा कौन होगा, इस विवाद के बाद अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बहन ने उन पर आरोप लगाएं हैं। चुनाव से ठीक पहले बहन की तरफ से किए गए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सिद्धू अब एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं।
नवजोत सिद्धू की बहन होने का दावा करने वाली सुमन तूर अमेरिका में रहती हैं। सुमन इन दिनों वो पंजाब आई हुई हैं। उनका कहना है कि उनके भाई ने 1986 में पिता की मृत्यु के बाद मां को घर से निकाल दिया था। इसके बाद उनकी मां ने 1989 में लावारिस हालत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ा था।न्यूज़ एजेंसी को दिए बयान में सुमन ने कहा कि, वह नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने उनके घर गई थीं, लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला।सुमन ने कहा, हमने बहुत कठिन समय देखा है। मेरे पिता ने पेंशन के अलावा घर और जमीन समेत काफी संपत्ति छोड़ी थी।
#WATCH | Chandigarh: Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu's sister from the US, Suman Toor alleges that he abandoned their old-aged mother after the death of their father in 1986 & she later died as a destitute woman at Delhi railway station in 1989.
(Source: Suman Toor) pic.twitter.com/SveEP9YrsD
— ANI (@ANI) January 28, 2022
वहीं कांग्रेस नेता और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू सुमन तूर के आरोपों का जवाब देती हुई कहती हैं, ”मैं उन्हें नहीं जानती। उनके (नवजोत सिंह सिद्धू के) पिता की पहली पत्नी से दो बेटियां थीं। मैं उन्हें नहीं जानती।’
सुमन ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहती हैं, ‘मेरी मां और बहन चली गईं। मैं आज भी मेहनत कर गुजारा कर रही हूं।’ उन्होंने कहा, कि नवजोत सिंह सिद्धू की सास जसवीर कौर ने हमारा घर बर्बाद कर दिया। मैं कभी भी अपने पैतृक घर नहीं जा सकती।’
सिद्धू की बहन सुमन से जब यह सवाल पूछा गया कि वह इतने सालों बाद अभी क्यों ये सब बोल रही हैं जबकि आगे विधानसभा चुनाव हैं। वो चुनाव के समय आरोप क्यों लगा रही हैं? इस पर वो कहती हैं मैं वह आर्टिकल जुटाना चाहती थी, जिसमें नवजोत सिद्धू ने मेरे मां और बाप के अलग होने संबंधी बयान दिया है।