Rajasthan Election 2025: निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर गाइडलाइन आज जारी कर सकता है राज्य निर्वाचन आयोग, सरकार और आयोग आमने-सामने

Rajasthan Election 2025: राजस्थान में निकाय और पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग आज गाइडलाइन जारी कर सकता है। सरकार और आयोग के बीच ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर मतभेद सामने आए हैं।

Rajasthan Election 2025: राजस्थान में शहरी निकाय और पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच टकराव तेज हो गया है। आयोग आज (गुरुवार) निकाय और पंचायती राज चुनावों को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर सकता है, जिसमें मतदाता सूची अपडेट, चुनाव तैयारियां, और शेड्यूल से जुड़ी अहम जानकारियां शामिल हो सकती हैं।

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर मतभेद

राज्य सरकार जहां ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के तहत 309 शहरी निकायों में दिसंबर 2025 में एक साथ चुनाव कराने के पक्ष में है, वहीं राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार जिन निकायों और पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो गया है, वहां अगले दो महीनों में चुनाव कराना अनिवार्य है।

Also Read: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की…

निर्वाचन आयुक्त की सख्त टिप्पणी

राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने साफ किया है कि फिलहाल राज्य में ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ व्यावहारिक नहीं है। कई पंचायत संस्थाओं का कार्यकाल 2026 और 2027 में समाप्त हो रहा है, जिससे सभी को एक साथ चुनाव में लाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि आयोग हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए समय से पहले चुनाव कराने को तैयार है।

सरकार का रुख: दिसंबर 2025 में एक साथ चुनाव

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सरकार दिसंबर 2025 में सभी 309 निकायों के चुनाव एक साथ करवाएगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि फरवरी 2026 तक की समयसीमा के अंदर सरकार चुनाव कराने को बाध्य नहीं है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर आयोग शेड्यूल जारी करता है, तो राज्य सरकार स्थिति के अनुसार निर्णय लेगी।

वार्ड परिसीमन अधिसूचना जल्द

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने यह भी जानकारी दी कि शहरी निकायों के वार्ड परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है और अधिसूचना एक सप्ताह के भीतर जारी कर दी जाएगी। इसके बाद चुनावी तैयारियों में तेजी लाई जाएगी।

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version