राज्यराजस्थान

Rajasthan News: कलह राजस्थान बीजेपी में, वसुंधरा राजे समर्थक राजेंद्र राठौड़ के निशाने पर

Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भारी हार के बाद बीजेपी नेताओं के बीच बहस जारी है। वसुंधरा राजे के समर्थक देवी सिंह भाटी को पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने घेर लिया।

Rajasthan News: राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वे हाल ही में एक पार्टी में आए हैं। एकाएक उनका ज्ञान बढ़ा। भाजपा ने कस्वां परिवार को चौबीस बार लोकसभा, विधानसभा, जिला प्रमुख और प्रधान पदों पर चुना। जब उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला, तो वे खुद राहुल बाबा कहते हुए राहुल गांधी की गोद में जाकर बैठ गए। राजेंद्र राठौड़ को चूरू से राहुल कस्वां का टिकट कटवाने के मुद्दे पर वरिष्ठ बीजेपी नेता देवी सिंह भाटी ने घेरा था। उनका कहना था कि राजस्थान में टिकट काटना गलत था। चूरू सीट से राहुल कस्वां का टिकट कटवाना सबसे घातक साबित हुआ। साथ ही, उन्होंने कहा कि राहुल कस्वां ने बहुत अच्छी तरह से जनसंपर्क किया था। लेकिन पूरे राजस्थान में जाटों को कस्वां का टिकट काटने से एकजुट नहीं किया गया। देवी सिंह भाटी राजस्थान बीजेपी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पक्षधर हैं।

मारवाड़ से भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी पर लगाए गए आरोपों पर राजेंद्र राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी है। वास्तव में, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में हार का सीधा दोष भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पर डाला था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजस्थान में राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी को लोकसभा चुनावों में हराया। वे पूरी तरह से चुनाव को बाधित करते थे।

जवाब में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि संसदीय बोर्ड निर्णय करता है कि टिकट देना चाहिए या नहीं। चाहे वह राहुल कस्वां हो या कोई और व्यक्ति हो। कस्वां एक बड़ा नेता नहीं है जिसके टिकट कटने से बीजेपी को पांच लोकसभा सीटें मिलेंगी।  राजेंद्र सिंह राठौड़, जो वसुंधरा राजे कैंप का एक प्रमुख नेता था, ने विधानसभा चुनाव में सीएम फेस का विरोध करते हुए कहा कि वे सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। तब से, राजेंद्र सिंह राठौड़ वसुंधरा राजे के समर्थक नेताओं के निशाने पर है। देवी सिंह भाटी ने राजेंद्र सिंह राठौड़ को ही लोकसभा चुनाव में हार का दोषी ठहराया है।

Related Articles

Back to top button
Share This
बैंगलोर में 10 सर्वश्रेष्ठ स्ट्रीट फूड 9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान
बैंगलोर में 10 सर्वश्रेष्ठ स्ट्रीट फूड 9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान