Rajasthan News: रोजगार सहायता शिविर का आयेजन 24 सितम्बर को

Rajasthan News: रोजगार सहायता शिविर का आयेजन 24 सितम्बर को

Rajasthan News: जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, डूंगरपुर के संयुक्त तत्वावधान में 24 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक ‘‘रोजगार सहायता शिविर‘‘ का आयोजन लक्ष्मण मैदान तहसील चौराहा डूंगरपुर में किया जाएगा। इस शिविर में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा उनके रिक्त पदों की पूर्ति के लिए साक्षात्कार लिए जाकर मौके पर ही चयन किया जाएगा तथा विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा संचालित की जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी अस्थाई कार्यालय स्थापित कर दी जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी डूंगरपुर मंजू माली ने बताया कि मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक, आईटीआई योग्यता के इच्छुक बेरोजगार आशार्थी अपने मूल शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, दो फोटो तथा बायोडेटा के साथ उपरोक्त स्थान पर उपस्थित होवें। इसके लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

रोजगार मेले में श्री राजस्थान सिन्टेक्स लिमिटेड डूंगरपुर, न्यूझील रेनवीयर सागवाड़ा, एसबीआई लाइफ इन्श्योरेन्स, डूंगरपुर भारतीय जीवन बीमा निगम डूंगरपुर, पीएम इन्टरप्राईजेज, साणंद, चैकमेट सर्विस प्रा.लि. अहमदाबाद, कॉसमॉस मैनपावर प्रा.लि. गांधीनगर, आईटीआई गुजरात, आरएसडब्ल्यूएम ऋषभदेव, बीएसएस माइक्रोफाइनेंस उदयपुर, फ्युजन फाइनेंस उदयपुर जैसी नामी कम्पनियों द्वारा मेले में भाग लिया जा रहा है।

इन कम्पनियों द्वारा मशीन ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल, माइक्रोफाइनेंस, टेक्सटाईल, इंश्योरेंस, सिक्योरिटी आदि सेक्टर्स में 1 हजार से अधिक रिक्तियों पदों पर मौके पर ही साक्षात्कार द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का प्रारंभिक स्तर पर भर्तियां की जाएगी। अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न स्वरोजगार एवं अन्य योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों कृषि, आईटीआई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, एलडीएम, आर सेटी, आरएसएलडीसी, आजीविका विकास निगम, जिला उद्योग केन्द्र, अल्पसंख्यक विभाग द्वारा शिविर स्थल पर स्टॉल लगाई जाएगी।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in/

Exit mobile version