Rajasthan News: स्वाधीनता दिवस समारोह 2024 यथोचित ढंग से मनाये जाने हेतु आवश्यक तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में बैठक का आयोजित की गई।
Rajasthan News: बैठक में समारोह स्थल पर व्यवस्थाएं, यातायात प्रबंधन, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गई एवं विभागवार अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्वाधीनता दिवस पर आकर्षक झांकियां बनाने तथा पुरस्कृत होने वाले कार्मिकों के नाम समय पर भिजवाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्य, नवाचार आदि करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भू. अ. सुरेंद्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, एसीईओ राकेश पुरोहित, यूआईटी सचिव राजेश मेवाड़ा, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एसके सिंह, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल सहित, उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग अशीन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।